9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज, यूनिवसिर्टी छात्रों के हेल्थ के प्रति यूजीसी ने की सार्थक पहल

आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) एवं इससे संबद्ध कॉलेजों में जंक एवं फास्ट फूड की बिक्री पर रोक लगायी जायेगी. स्टूडेंटसों के स्वास्थय एवं जंक फूड से होने वाले मोटापे व अन्य तथ्यों को ध्यान में रखते हुए लिये गये निर्णय के अनुसार अब यूनिवर्सिटी व इससे संबद्ध कॉलेजों के परिसर व कैंटिनों में […]

आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) एवं इससे संबद्ध कॉलेजों में जंक एवं फास्ट फूड की बिक्री पर रोक लगायी जायेगी. स्टूडेंटसों के स्वास्थय एवं जंक फूड से होने वाले मोटापे व अन्य तथ्यों को ध्यान में रखते हुए लिये गये निर्णय के अनुसार अब यूनिवर्सिटी व इससे संबद्ध कॉलेजों के परिसर व कैंटिनों में छात्र छात्राएं पिज्जा, बर्गर, चाउमिन, इग्ग रोल, चिकन रोल, चाउमिन, पास्ता जैसे लजीज और चटपटे जंक फूड का स्वाद अब नहीं ले सकेंगे.
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने कहा कि यूजीसी ने नये नियमों के तहत यूनिवर्सिटियों व इसके अधिनस्थ कॉलेजों में जंक फूड की बिक्री पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय स्टूडेंटस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. जिसके तहत काजी नजरूल यूनिवर्सिटी एवं इससे संबद्ध 25 कॉलेजों बीबी कॉलेज, बीसी कॉलेज, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज, टीडीबी कॉलेज, दुर्गापुर वेमेंस कॉलेज, माईकल मधुसुदन कॉलेजों आदि के कैंटिनों में अब फास्ट फूड की बिक्री नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के एक्सक्यूटिव कांउसिल व परिचालन कमेटी के मिटींग में यह मुद्दा उठाया जायेगा. यूनिवर्सिटी के साथ साथ कॉलेजों कें गवर्निंग बॉडी की मिटींग में इस मुद्दे को रख कर इसे लागू कराया जायेगा. जिसके बाद अधिकारिक रूप से कॉलेजों में जंक फूड की बिक्री न किये जाने के नियम को लागू किया जायेगा.
यूनिवर्सिटी प्रवक्ता ने कहा कि स्टूडेंटसों को पोषक खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि कॉलेज व विश्वविधालय के स्टूडेंटस को पठन पाठन क्षेत्र में काफी काफी परिश्रम करना पडता है. दिनभर के अध्यन व पठन पाठन के दिनचर्या के बीच स्टूडेंटस को स्वस्थ व फिट बने रहना भी एक चुनौती है. पढ़ाई में बेहतर परिणाम के लिए एकाग्रता और ध्यान आवश्यक है. इसके लिए पोषक पदार्थों की जानकारी दी जायेगी ताकि वे चुस्त और फुर्तीले बने रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें