7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिक्शा चालकों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

आसनसोल : रिक्शा चालकों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुये महिला यात्री के सोने के जेवरों से भरा बैग वापस लौटा दिया. आसनसोल स्टेशन पर उतर कर कटवा जाने के लिये वह रिक्शा स्टैंड पहुंचकर आसनसोल बस स्टैंड जाने के लिये रिक्शा लिया. रिक्शा चालक उन्हें गंतव्य तक छोड़ लौट आया. महिला बस पकड़ने […]

आसनसोल : रिक्शा चालकों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुये महिला यात्री के सोने के जेवरों से भरा बैग वापस लौटा दिया. आसनसोल स्टेशन पर उतर कर कटवा जाने के लिये वह रिक्शा स्टैंड पहुंचकर आसनसोल बस स्टैंड जाने के लिये रिक्शा लिया. रिक्शा चालक उन्हें गंतव्य तक छोड़ लौट आया. महिला बस पकड़ने को आगे बढ़ गयी.
लेकिन कुछ ही देर में वह बदहवाश होकर सिटी बस स्टैंड पहुंची. वहां से वह आसनसोल रिक्शा स्टैंड पहुंची. उसे घबराया देख आसनसोल स्टैंड के बाहर रिक्शा चालक मोहम्मद मुन्ना ने उन्हें बैग वापस खोज कर देने का भरोसा देते हुये बस स्टैंड की ओर ले गया. मोहम्मद मकसद से बैग लाकर वापस महिला यात्री को लौटाया. बैग पाकर महिला प्रफुल्लित हो गयी.
उसने चालकों को धन्यवाद दिया. आसनसोल स्टेशन के पास के रिक्शा स्टैंड के रिक्शा चालक मोहम्मद शकिल, मोहम्मद मोदी, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद मेलधर ने महिला को भरोसा जताते हुए कहा कि स्टैंड के सभी चालक ईमानदार हैं. वे मेहनत की रोटी खाते हैं. यहां किसी यात्री का सामान खोने पर भी यात्री को सुरक्षित लौटा दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें