जहागिरी मोहल्ला फांड़ी पुलिस ने किया आवास का मुआयना
अहम साक्ष्य जुटाये, फोटोग्राफी की
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार केटी रोड निवासी भाजपा नेत्री मुन्नी सिंह पर हमले एवं घर में तोड़फोड़ की प्राथमिकी के बाद जहांगिरी मोहल्ला फांड़ी पुलिस की टीम ने शनिवार को श्रीमती सिंह के आवास का मुआयना किया और अहम साक्ष्य जुटाये.
पुलिस ने पूरे घर का निरीक्षण किया. क्षतिग्रस्त मकान, कमरों की फोटोग्राफी की गयी. तोड़फोड़ और हमले में उपयोग किये गये लोहे के दो सांबल, पांच डंडे और टूटी हुयी टाली के टुकड़े संग्रह कर जांच के लिए साथ ले गये. उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त की रात रेलपार के कुछ उपद्रवियों एवं शरारती लोगों ने केटी रोड स्थित भाजपा नेत्री मुन्नी सिंह के आवास पर हमला कर दिया था.
हमलावरों ने उनके घर की छत, टाली, कमरे और घर में रखे सामानों को तोड दिया. हमले में मुन्नी सिंह, पति निरंजन सिंह, बेटा हेमंत सिंह को गंभीर चोटें आयी थीं. बेटी नेहा सिंह को बचाने के क्रम में मुन्नी सिंह बुरी तरह घायल हो गयी थीं. श्रीमती सिंह ने बताया कि जांच को आयी पुलिस की टीम ने परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया. नाती ओम सिंह से भी पुलिस वालों ने पूछताछ की और हमलावरों के बारे में जानकारी एकत्रित की.
भाजपा नेत्री ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद भी घटना में शामिल आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष प्रकट करते हुये कहा कि हमलावरों पर कार्रवाई नहीं होने से पूरा परिवार दहशत में है. घटना के बाद से ही उनके घर की बिजली कटी हुई है. पूरा परिवार अंधेरे में रहने को विवश है. उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर भरोसा है. उन्के साथ जरूर न्याय होगा.