22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : साइबर अपराध में चेंबर पदाधिकारी समेत दो गिरफ्तार

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के युवा मंच के सचिव पंकज मोदी एवं श्यामसुंदरपुर निवासी विकास मंडल को गिरफ्तार कर मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया. जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के युवा मंच के सचिव पंकज मोदी एवं श्यामसुंदरपुर निवासी विकास मंडल को गिरफ्तार कर मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया. जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग की फर्जी वेबसाइट खोल कर ग्राहकों को जाल में फांसकर रूपया गबन करने वाला गिरोह सक्रिय है.
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ऐसे गिरोह को पकड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है. सोमवार को ऐसे ही मामले की जांच करते हुए दुर्गापुर थाना की पुलिस ने उखड़ा से पंकज मोदी को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद पंकज ने विकास मंडल का नाम बताया. पंकज की निशानदेही पर ही पुलिस ने विकास मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी के तीन मोबाइल, लैपटॉप बरामद किये गये हैं.
\
थाना प्रभारी गौतम तालुकदार ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ग्राहकों को ठगी करने की शिकायत मिली थी. मामले की जांच करते हुये दो लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. साइबर क्राइम के गिरोह का तार दूसरे राज्य झारखंड से जुड़ा हुआ है. रिमांड अवधि के दौरान गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार किया जायेगा.
दूसरी तरफ साइबर क्राइम में उखड़ा चेंबर कॉमर्स के युवा मंच के सचिव के पकड़े जाने को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई है. उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज सर्राफ ने बताया कि संगठन ऐसी घटना की कड़ी निंदा करता है. इसके लिए जांच प्रक्रिया शुरू की गई है. पंकज ने विकास से बगैर कागजात के लैपटॉप लेकर गलती की है, प्रशासन को निष्पक्ष ढंग से जांच कर कार्रवाई करनी चाहिये. संगठन की ओर से मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें