Advertisement
आश्रम के लोगों पर जानलेवा हमला, मंदिर में की तोड़फोड़
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर संलग्न नागार्जुन डिस्पोजल बस्ती स्थित श्रीश्री पगला बाबा सेवा आश्रम के लोगों ने बस्ती के लोगों पर जानलेवा हमला करने एवं मंदिर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. सोमवार को आश्रम के सदस्यों ने बस्ती के एक दर्जन लोगों के खिलाफ अदालत में मामला दर्ज कराया. बताया जाता है […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर संलग्न नागार्जुन डिस्पोजल बस्ती स्थित श्रीश्री पगला बाबा सेवा आश्रम के लोगों ने बस्ती के लोगों पर जानलेवा हमला करने एवं मंदिर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. सोमवार को आश्रम के सदस्यों ने बस्ती के एक दर्जन लोगों के खिलाफ अदालत में मामला दर्ज कराया. बताया जाता है कि चार अगस्त को आश्रम के सदस्यों एवं बस्ती के लोगों के बीच मारपीट हुई थी.
मारपीट के दौरान दोनों पक्ष के लोग घायल हुये थे. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा है. आश्रम के अध्यक्ष संजय मोल्ला, सचिव जयदेव बहादुर ने कहा कि बस्ती के कुछ युवकों के कारण माहौल बिगड़ रहा है. मंदिर के समीप अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है. चार अगस्त को कैलाश ठाकुर एवं उसके सहयोगी मंदिर के पास बैठकर गाली गलौज कर रहे थे.
आश्रम के लोगों ने उनका विरोध कर उन्हें चल जाने के लिए कहा था. उसके बाद ही युवकों का दल अचानक मंदिर के समीप आ गया एवं लाठी, रॉड से आश्रम में बैठे लोगों पर हमला कर दिया. हमले में मंदिर के पुरोहित राम शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष अभिजीत चक्रवर्ती गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. मंदिर के समीप लगे नल में पानी भरने आई महिलाओं के साथ बस्ती के युवक अश्लील हरकत करते हैं. प्रशासन को इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा देनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement