Advertisement
महकमा शासक को ज्ञापन सौंप बुनियादी सुविधाओं की मांग
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित महकमा शासक कार्यालय पहुंच गुरूवार को पश्चिम बंगाल बस्ती उन्नयन समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. मौके पर बस्ती इलाके के काफी संख्या में महिला-पुरुष जमा हुये थे. प्रदर्शन के दौरान मिराज अहमद, धनराज चौहान ने बताया कि शहर के 26 नंबर वार्ड अंतर्गत निवेदिता पार्क, […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित महकमा शासक कार्यालय पहुंच गुरूवार को पश्चिम बंगाल बस्ती उन्नयन समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. मौके पर बस्ती इलाके के काफी संख्या में महिला-पुरुष जमा हुये थे. प्रदर्शन के दौरान मिराज अहमद, धनराज चौहान ने बताया कि शहर के 26 नंबर वार्ड अंतर्गत निवेदिता पार्क, माना बस्ती, बड़ाबांध बस्ती, सूर्यसेन कॉलोनी बस्तियों में निगम ने बुनियादी सुविधाएं बहाल नहीं की है, इससे बस्तीवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
जल निकासी व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने के कारण बस्ती के छोटे-छोटे कच्चे नुमा नाला बंद गये हैं. इस वजह से दुर्गंध फैल रही है. बस्ती के लोगों में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. बस्ती के समीप सड़क पर बिजली के पोल नहीं है. इस कारण पूरा इलाका अंधकारमय रहता है. इससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बस्ती इलाको में निगम ने नल नहीं लगाया है. इस कारण बस्ती के लोगों को पेयजल की किल्लत हो रही है. समिति द्वारा बस्तियों के लोगों की सुविधा देने के लिए लगातार आंदोलन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement