Advertisement
स्कूलों में चलेगा जागरूकता अभियान
बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिले मे शिशु और नाबालिग बच्चों के यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने सरकारी और गैर सरकारी बिद्यालयो मे जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. वेस्ट बंगाल कमीशन फॉर प्रोटेकशन ऑफ चाईल्ड राईटस को इस मुद्दे पर आमसभा करने का आदेश दिया है. पहल […]
बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिले मे शिशु और नाबालिग बच्चों के यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने सरकारी और गैर सरकारी बिद्यालयो मे जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. वेस्ट बंगाल कमीशन फॉर प्रोटेकशन ऑफ चाईल्ड राईटस को इस मुद्दे पर आमसभा करने का आदेश दिया है. पहल चरण में जिन इलाकों में ये घटनाएँ अधिक हो रही हैं, उन्हीं इलाकों में जागरूकता अभियान चलेगा. समाज कल्याण विभाग के जिला अधिकारी प्रशांत कुमार राय ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि जनवरी से मई तक के पांच महीनों में पूर्व बर्दवान जिले के बिभिन्न थाना इलाकों में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म या दुष्कर्म के प्रयास की 40 घटनाएं दर्ज की गयी है. जबकि वर्ष 2017 मे अप्रैल से दिसंबर तक 61 मामले दर्ज किये गये थे. 13 महीने मे पोक्सों एक्ट के तहत 101 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. पूर्बस्थली, मंतेश्वर, बर्दवान, बर्द्वान महिला, कटवा सहित बिभिन्न थाना इलाकों मे पये मामले दर्ज किये गये हैं.
स्कूल, निजी ट्यूशन, घर के आसपास, रिश्तेदार के मकान और सड़कों के किनारे सुनसान स्थलों में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. परिवार के रिश्तेदार, पड़ोसी तथा परिचित लोग ही इसमें शामिल होते हैं. स्कूल के शिक्षक, निजी ट्यूटर, सहपाठी, ऊंची कक्षा के छात्र द्वारा भी यौन शोषण की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. बीते सात जुलाई को बर्दवान में पांथशाला सभागृह में जगरूकता के मुद्दे पर संगोष्ठी आयोजित की गयी थी. जयप्रकाश इन्सच्यूट ऑफ सोशल चेंज नामक संस्था के निदेशक जयदेव मजुमदार ने मुख्य रूप से संबोधित किया था. इसमें कक्षा आठ से लेकर कक्षा दस तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी. सभी को इस तरह की घटनाओं के प्रति सचेत किया गया तथा पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गयी.
बर्दवान नगर मे हिंदी माध्यम के स्कूलों मे जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इसके बाद जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बिद्यालयो मे संगोष्ठी शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement