Advertisement
डाउन दून एक्सप्रेस से 48 कछुए बरामद
पानागढ़ : पानागढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से डाउन दून एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी से आरपीएफ टीम ने ने छापेमारी कर शनिवार की सुबह दो बोरों में बंद 48 कछुआ बरामद किया. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. कछुओ को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. वन विभाग के अधिकारियोंम को सूचित कर उन्हें सौंप […]
पानागढ़ : पानागढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से डाउन दून एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी से आरपीएफ टीम ने ने छापेमारी कर शनिवार की सुबह दो बोरों में बंद 48 कछुआ बरामद किया. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. कछुओ को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. वन विभाग के अधिकारियोंम को सूचित कर उन्हें सौंप दिया गया. एएसआई शिशिर कुमार, जवान एस भंडारी तथा एम डांगर प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर थे. डाउन दून एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर तीन पर आई.
इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया. आरपीएफ की सक्रियता देख कछुआ लेकर जा रहे तस्कर भाग निकले, दो बोरों में बंद 48 कछुआ बरामद किये गये. उन्हें वन विभाग को सौंप दिया गया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आरपी प्रसाद ने बताया कि कछुओं की बरामदगी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. घटना की जांच की जा रही है. इसके पहले भी उक्त ट्रेन से पानागढ़ आरपीएफ द्वारा कई बार तस्करी कर ले जाये जा रहे कछुओं को जब्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement