Advertisement
हड़ताल छोड़ जजों से सहयोग करें अधिवक्ता
बांकुड़ा : कोलकाता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्या ने कहा कि हड़ताल की भावना को छोड़ते हुए जज एवं वकीलों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करना होगा. तभी न्यायिक प्रणाली प्रभावी रूप से अपने दायित्वों का निर्वाह कर सकेगी. वे शनिवार को बांकुडा जिला अदालत परिसर में नौ मंजिले इंटीग्रेटेड कोर्ट बिल्डिंग के […]
बांकुड़ा : कोलकाता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्या ने कहा कि हड़ताल की भावना को छोड़ते हुए जज एवं वकीलों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करना होगा. तभी न्यायिक प्रणाली प्रभावी रूप से अपने दायित्वों का निर्वाह कर सकेगी. वे शनिवार को बांकुडा जिला अदालत परिसर में नौ मंजिले इंटीग्रेटेड कोर्ट बिल्डिंग के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे.
हाई कोर्ट के न्यायाधीश सोमेन सेन, न्यायाधीश हरीश टंडन, जिला व सत्र न्यायाधीश आनंद मुखर्जी, बांकुड़ा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तापस चटर्जी, जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस, पुलिस अधीक्षक सुखेंदु हीरा एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.
न्यायाधीश सोमेन सेन ने कहा कि कम समय मे बांकुडा के निवासियो का सपना पूरा होने जा रहा है. पहली प्राथमिकता भवन का निर्माण पूरा कराना है. कार्य पद्धाति बहुत बढ़ी हुई है. नौ मंजिले भवन के निर्माण होने से राज्य का पहला भवन होगा. इसके साथ ही सुरक्षा की जरूरत होगी. आवासीय छह बंगला के लिए भी अनुमोदन प्राप्त हुआ है. इनका भी शीघ्र निर्माण किया जायेगा.
जस्टिस श्री भट्टाचार्या ने कहा कि पहले प्रोजेक्ट का शिलान्यास तो हो जाता था. किंतु फंड नही आने से प्रोजेक्ट पूरा नही हो पाता था. इस बार नौ मंजिल इंटीग्रेटेड बिल्डिंग के साथ 67 करोड़ रुपये का आवंटन भी हो चुका है. इसका चेक जिला जज को सौंप दिया गया है. प्रोजेक्ट पूरा होने में वकीलों को भी सहयोग करना होगा.
उन्होंने कहा कि न्याय मिलने में बिलंब होने के लिए जजो को दोषी ठहराया जाता है. मामलों के निष्पादन के लिए केंद्र सरकार ने कमेटी भी गठित की है. वकीलों को हड़ताल पर न जाकर जजो के साथ सामंजस्य के साथ काम करना चाहिए. हड़ताल के पथ को छोड़ना होगा. बांकुडा में मामलों की संख्या कम है. उन्होंने शिलान्यास के उपरांत पौधारोपण किया तथा अदालत परिसर का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement