Advertisement
केएनयू अधिकारियों को घंटों विभाग में बनाया गया बंधक, छह सुरक्षाकर्मियों के 70 दिनों के बकाये वेतन भुगतान की मांग
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के अस्थायी सफाई कर्मियों के 70 दिनों के बकाये वेतन के भुगतान की मांग पर संहती मंच एवं केएनयू प्रबंधन के अधिकारियों के साथ दोपक्षीय वार्ता के सोमवार को विफल होने पर मंच सदस्यों ने अधिकारियों को वित्त विभाग के कार्यालय में बंधक बना लिया. संहती मंच के सदस्यों के […]
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के अस्थायी सफाई कर्मियों के 70 दिनों के बकाये वेतन के भुगतान की मांग पर संहती मंच एवं केएनयू प्रबंधन के अधिकारियों के साथ दोपक्षीय वार्ता के सोमवार को विफल होने पर मंच सदस्यों ने अधिकारियों को वित्त विभाग के कार्यालय में बंधक बना लिया.
संहती मंच के सदस्यों के नेतृत्व में अस्थायी कर्मियों ने केएनयू के अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ सजल भट्टाचार्य एवं रजिस्ट्रार डॉ एसके गुहा के साथ दो चरणों में बैठक की परंतु मांगों को लेकर कोई सकारात्मक नतीजा न निकलता देख मंच सदस्यों ने केएनयू के बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ भट्टाचार्य, रजिस्ट्रार डॉ गुहा, कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ सुशांत मित्रा को वित्त अधिकारी डॉ सौगत भट्टाचार्य के साथ उनके कार्यालय में बंधक बनाये रखा.
आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू तृणमूल के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, हेमंत गोस्वामी, सपन दास, एस कुमार, अरूप मंडल, प्रदीप सिन्हा, काजल रॉय, रवि दास, खुर्शीद आलम, बाच्चू सोम, प्रकाश बाउरी एवं छह सफाई कर्मी उपस्थित थे.सफाई कर्मियों का नेतृत्व कर रहे श्री गोस्वामी ने कहा कि अस्थायी सफाई कर्मियों को 70 दिनों से वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है.
केएनयू अधिकारियों के स्तर से भुगतान के आश्वासन के बाद भी भुगतान को लेकर टाल मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है और हमेशा एक नया तिथि दी जाती है,. प्रदर्शनकारियों ने रजिस्ट्रार के जल्द ही भुगतान करने और तीन दिनों में टेंडर किये जाने के मौखिक आश्वासन को मानने से इंकार करते हुए मांगे न माने जाने तक घेराव जारी रखने की घोषणा की. श्री गोस्वामी ने कहा कि भुगतान को लेकर हर बार मौखिक आश्वासन दिया जाता है. जब तक रजिस्ट्रार लिखित रूप में भुगतान की बात नहीं करते हैं हम घेराव जारी रखेंगे. केएनयू के आधिकारिक स्तर से किसी ने टिप्पणी से इंकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement