Advertisement
राज्य की कानून व्यवस्था लचर, तानाशाह हो गयी है तृणमूल सरकार, माकपा ने निकाला जुलूस
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार में शनिवार शाम माकपा ने कोलकाता में महिला समावेश पर पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय अत्याचार के खिलाफ जुलूस निकाला.इसमें माकपा के जिला नेता विरेश मंडल, वंदना मंडल, आलोक भट्टाचार्य, निर्मल कौर, दीपा मंडल समेत अन्य नेता उपस्थित थे. पानागढ़ बाजार की परिक्रमा कर यह पथसभा में […]
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार में शनिवार शाम माकपा ने कोलकाता में महिला समावेश पर पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय अत्याचार के खिलाफ जुलूस निकाला.इसमें माकपा के जिला नेता विरेश मंडल, वंदना मंडल, आलोक भट्टाचार्य, निर्मल कौर, दीपा मंडल समेत अन्य नेता उपस्थित थे.
पानागढ़ बाजार की परिक्रमा कर यह पथसभा में तब्दील हो गयी. सभा में माकपा नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जहां आक्रोश व्यक्त किया, वहीं राज्य की कानून-व्यवस्था की चरमराती अवस्था पर चिंता जतायी.
दुष्कर्म, नारियों पर अत्याचार लेकिन पुलिस बनी है मूकदर्शक
माकपा नेता विरेश मंडल ने कहा कि राज्य में तानाशाही व्यवस्था कायम है. राज्य पुलिस के बढ़ते अत्याचार से राज्य के साधारण लोग त्रस्त हैं. समूचे राज्य में महिलाओं के प्रति जिस तरह अनाचार बढ़ता जा रहा है, समूचे देश में वह कलंकित करने वाला है. रोजाना राज्य में दुष्कर्म तथा नारियों पर अत्याचार की घटना बढ़ती जा रही है. पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है. दुष्कर्मियों तथा गुंडों का साथ दिया जा रहा है. राज्य की गणतंत्र व्यवस्था ही शेष हो गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement