Advertisement
श्यामपुर में गृहवधू ने की आत्महत्या
दुर्गापुर : कोकओवेन थाना अंतर्गत श्यामपुर इलाके में गृहवधू रिंकू कर्मकार ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक रिंकू ने पांच वर्ष पहले श्यामपुर के पेशे से वाहन चालक सुशांत कर्मकार के साथ प्रेम विवाह किया था. […]
दुर्गापुर : कोकओवेन थाना अंतर्गत श्यामपुर इलाके में गृहवधू रिंकू कर्मकार ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक रिंकू ने पांच वर्ष पहले श्यामपुर के पेशे से वाहन चालक सुशांत कर्मकार के साथ प्रेम विवाह किया था.
विवाह के दो वर्ष बाद से ही घर में अशांति होने लगी. पड़ोसियों ने बताया कि कल रात को भी किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. तड़के चार बजे घर में चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी. हम सब पहुंचे तो देखा कि रिंकू एजवेस्टस घर में सीलिंग पाइप के सहारे फंदे से झूल रही थी. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये महकमा अस्पताल में भेज दिया. घटना में पति सुशांत कर्मकार को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर गयी है.
रिंकू के घर वालों का कहना है कि ससुराल वाले उस पर बहुत अत्याचार करते थे. उसने कई बार इसकी जानकारी दी. कई बार वह मायका भी आयी लेकिन हमलोग उसे समझा बुझाकर ससुराल भेज देते थे. रिंकू के चाचा ने बताया कि घटना को लेकर कोकओवेन थाने में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. रिंकू कर्मकार का आठ महीने का एक बच्चा भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement