21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय एंटी ड्रग दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को एंटी ड्रग्स दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने दुर्गापुर, न्यूटाउनशिप एवं कोकोवेन थाना के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं निजी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मादक पदार्थों का सेवन बंद करने के […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को एंटी ड्रग्स दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने दुर्गापुर, न्यूटाउनशिप एवं कोकोवेन थाना के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं निजी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मादक पदार्थों का सेवन बंद करने के नारे लगाये. रैली गांधी मोड़ से शुरू होकर सिटी सेंटर से गुजरते हुये सृजनी सभागार पहुंची.
रैली में मुख्य तौर से डीसीपी ईस्ट अभिषेक मोदी, मेयर दिलीप अगस्ती, एसीपी विमल कुमार मंडल, विभिन्न थानों के अधिकारी एवं निगम के एमआइसी, पार्षद शामिल थे. रैली के समापन पर ‘संधानी’ नामक संस्था ने मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली हानि को दर्शाते हुये नाटक मंचन किया. डीसीपी अभिषेक मोदी ने कहा कि एंटी ड्रग्स दिवस पर शहर को नशा मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. नशा समाज के विकास में बड़ा बाधक होता है. इससे लोग कमजोर हो जाते हैं.
प्रशासन की ओर से नशा मुक्त शहर निर्माण के लिये निरंतर प्रयास जारी है. दूसरी ओर, अमरावती स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय विद्यालय के छात्र, केंद्र के जवान उपस्थित थे. कार्यक्रम के पहले केंद्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई. यह ग्रुप केंद्र के आसपास के इलाकों से होकर गुजरा. कार्यक्रम के तहत कोलकाता से एनसीबी जोनल निदेशक डीके श्रीवास्तव, ग्रुप केंद्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विनय कुमार सिंह सहित कमांडेंट उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें