पानागढ़ : पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल में लड़कों को पछाड़ लड़कियों ने बाजी मार ली. स्कूल के प्रधान शिक्षक सुरेश प्रसाद ने बताया कि टॉप फाइव में एक से चार तक लड़कियां ही हैं. 548 अंक के साथ सोनाली गुप्ता ने टॉप किया है.
प्रियंका जायसवाल(533) और निशा कुमारी (507) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. 493 अंक प्राप्त कर आरसी तमन्ना चौथे स्थान पर रही. प्रधानाध्यापक श्री प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में इस बार 10वीं में 245 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें 193 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुये हैं. विद्यालय का रिजल्ट इस बार 78फीसदी हुआ है.
