Advertisement
चित्तरंजन में निकाली गयी पयार्वरण जागरूकता रैलियां
चित्तरंजन : चितरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की चित्तरंजन शाखा ने रेलवे टाउनशिप के विभिन्न स्थलों पर जागरुकता रैली निकाली. पर्यावरण के संरक्षण पर पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता फैलायी गयी. रेल नगरी के निवासियों के बीच पर्यावरण संरक्षण के तहत प्लास्टिक प्रदूषण […]
चित्तरंजन : चितरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की चित्तरंजन शाखा ने रेलवे टाउनशिप के विभिन्न स्थलों पर जागरुकता रैली निकाली. पर्यावरण के संरक्षण पर पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता फैलायी गयी. रेल नगरी के निवासियों के बीच पर्यावरण संरक्षण के तहत प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम पर विभिन्न तरीकों के बारे में लोगों को सूचित किया गया एवं उन्हे जागरुक करने के लिए जन-संपर्क विभाग द्वारा पर्चियां वितरित की गईं.
विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण संबंधित पोस्टर एवं बैनर लगाये गये. विद्युत अनुरक्षण विभाग ने भी विद्युत ऊर्जा के संरक्षण के उपायों पर निर्देश जारी किये. चिरेका में अस्पताल कचरा प्रबंधन के अंतर्गत आने वाले जन-स्वास्थ्य कार्यालय ने नगरी की सफाई एवं इसके प्रबंधन के लिए विशेष कदम उठाया है. चिरेका नगरी का जैव -अपशिष्ट और गैर जैव-अपशिष्ट कचरा अलग अलग कर के यथास्थान पर रखा जाता है जिससे नगरी में स्वच्छ वातावरण बना रहे. चिरेका कर्मियों ने संकल्प लिया कि पर्यावरण की हर संभव रक्षा करेंगे एवं प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम कर, राष्ट्र के साथ मिल कर विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement