Advertisement
धंसान स्थल का दायरा बढ़ने से लोगों में दहशत, स्थानीय निवासियों ने की सुरक्षा घेरा लगाने की मांग
हरिपुर : धंसान स्थल की भराई नहीं होने से आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. उल्लेखनीय है कि काजोडा एरिया की बंद रीयल काजोडा कोलियरी स्थित अंबेदकर भवन के पीछे दो सप्ताह पहले हुई धंसान स्थल की भराई नहीं होने के कारण धंसान स्थल का दायरा बढ़ता जा रहा है. […]
हरिपुर : धंसान स्थल की भराई नहीं होने से आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. उल्लेखनीय है कि काजोडा एरिया की बंद रीयल काजोडा कोलियरी स्थित अंबेदकर भवन के पीछे दो सप्ताह पहले हुई धंसान स्थल की भराई नहीं होने के कारण धंसान स्थल का दायरा बढ़ता जा रहा है. लोगों को जानमाल की चिंता खाये जा रही है.
सूरज पासवान, किशोर मंडल, चुनचुन महतो, सुरेश कहार और तुलसी मिस्त्री ने कहा कि घर के पीछे पहले गोफ बना था लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ता जा रहा है. प्रबंधन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. केवल एक पेलौडर से मिट्टी भराई की जा रही है. जितनी मिट्टी की भराई की जाती है, उतना ही गोफ का आकार बढ़ता जा रहा है. चारों तरफ जो सुरक्षा घेरा लगाना चाहिए था, वह भी नहीं लगाया गया है.
मिट्टी भी सही ढंग से नहीं भरी जा रही है. जब तक डंपर से मिट्टी नहीं गिरायी जायेगी धंसानस्थल की भराई नहीं हो पायेगी. चाहे जितना भी पेलौडर मिट्टी काटकर गिराया. जब तक मिट्टी भराई पूरी नहीं हो जाती है, तब तक के लिये चारों तरफ सुरक्षा घेरा लगाना चाहिये अन्यथा जानमाल का खतरा हो सकता है. पहले धंसान की लंबाई, चौड़ाई 10 से 15 फीट थी.
धीरे-धीरे इसकी चौड़ाई, गहराई बढ़कर 40 से 50 फीट हो गयी है. बावजूद इसके सुरक्षा के लिये किसी प्रकार की घेराबंदी नहीं की गयी है. कोलियरी एजेंट डीआर चौधरी ने कहा कि पेलौडर भेजा गया है. डंपर से भी मिट्टी भरने की व्यवस्था की जा रही है. काजोड़ा एरिया के कार्यकारी महाप्रबंधक एनके साहा ने कहा कि मिट्टी भरने के लिये निविदा जारी की जायेगी. इसमें काफी मिट्टी लगेगी. डोजर से रास्ता बनाया जायेगा. फिर डंफर से मिट्टी भरी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement