Advertisement
आईक्यू सिटी अस्पताल में मना एंटी तम्बाकू डे
दुर्गापुर : वर्ल्ड नो तंबाकू डे (एंटी तंबाकू डे) पर आईक्यू सिटी नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने ‘टोबेको और हृदय रोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. तम्बाकू को लेकर अस्पताल ने परिचर्चा आयोजित की. अस्पताल के वरिष्ठ पुलमोनोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार, डॉ अशोक कुमार दास, एयर वाइस मार्शल प्रो डॉ राजबीर भालवार, प्रिंसिपल आईक्यू सिटी मेडिकल […]
दुर्गापुर : वर्ल्ड नो तंबाकू डे (एंटी तंबाकू डे) पर आईक्यू सिटी नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने ‘टोबेको और हृदय रोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. तम्बाकू को लेकर अस्पताल ने परिचर्चा आयोजित की. अस्पताल के वरिष्ठ पुलमोनोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार, डॉ अशोक कुमार दास, एयर वाइस मार्शल प्रो डॉ राजबीर भालवार, प्रिंसिपल आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज और आईक्यू सिटी नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के सीइओ संजय प्रसाद उपस्थित थे.
डॉ कुमार ने कहा कि तंबाकू नशा है, जिसकी लत हो जाने पर व्यक्ति इससे दूर नहीं रह पाता है. धीरे-धीरे व्यक्ति का शरीर खराब हो जाता है. दिमाग पर भी बुरा असर डालता है. तंबाकू से जुड़ी बीमारियां बहुत फैली हुई हैं. सरकार ने धूम्रपान निषेध कानून बनाया है. जिसमें सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ दंड का प्रावधान है.
लेकिन अब इस “सार्वजनिक जगह” में किस-किस जगह को शामिल किया गया है, इसके बारे में किसी को नहीं पता. लोग धड़ल्ले से रेल स्टेशनों, हवाई अड्डों, बस स्टैंडों पर सिगरेट पीते हैं लेकिन उन्हें रोको तो वह इसे अपना अधिकार समझते हैं. ठोस कानून की कमी और कानून को लागू ना करने की वजह से ही देश में लगातार तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है.अगर स्थिति पर जल्द से जल्द काबू नहीं पाया गया तो हो सकता है आने वाले कुछ सालों में तंबाकू से जुड़ी बीमारियां बढ़ें और इससे लोगों की और अधिक संख्या में मृत्यु हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement