Advertisement
दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर आभूषण, नगदी ले उड़े चोर
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउफ थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव में दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि एक के बाद एक गांव में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउफ थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव में दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि एक के बाद एक गांव में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. एक सप्ताह पहले ही गांव में दो बार चोरी की घटनाएं हुई हैं. लेकिन उक्त घटना में अब तक पुलिस को कोई लाभ नही मिल पा रहा है. मंगलवार दिनदहाड़े गांव में चोरी की घटना से ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है.
तापस मंडल ने बताया कि वह गांव में ही एक घर पर भोजखाने के लिए गये हुये थे. लौटकर देखा तो घर के पिछले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर में मौजूद आलमारी का लॉक तोड़कर चोर सोना, चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपये लेकर उड़ गये हैं. थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तापस ने कहा कि मात्र आधे से एक घंटे के लिये ही गांव में गये हुये थे.
उसी दौरान चोरों ने घर में किसी को न देख कर हाथ साफ कर लिया. इस दौरान कोई और नहीं था. ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व ही गांव में दो-दो घरों में चोरी की घटना हो चुकी है. लेकिन पुलिस चोरी की घटना में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. आज पुन: एक घटना हुई. ग्रामीणों का कहना है कि अब चोर-उचक्के दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिले की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement