Advertisement
नानूर के नितुरिया गांव में तृणमूल के दो गुट भिड़े, बमबाजी, गोलीबारी में बालक जख्मी
पानागढ़ : वीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत नितुरिया गांव में गुरूवार सुबह से ही इलाका दखल को केंद्र कर चल रहे तृणमूल के दो गुटों में बमबाजी, गोलीबारी के दौरान बाज़ार कर घर लौट रहे एक 15 वर्षीय किशोर को गोली लग गयी. गंभीर अवस्था में उसे बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत नितुरिया गांव में गुरूवार सुबह से ही इलाका दखल को केंद्र कर चल रहे तृणमूल के दो गुटों में बमबाजी, गोलीबारी के दौरान बाज़ार कर घर लौट रहे एक 15 वर्षीय किशोर को गोली लग गयी. गंभीर अवस्था में उसे बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल किशोर का नाम मिठू शेख बताया गया है. घटना से इलाके में तनाव है.
स्थानीय निवासियों में आक्रोश है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह से ही तृणमूल के दो गुटों में इलाका दखल को केंद्र कर बमबाजी तथा गोलीबारी हो रही थी. बताया जाता है कि इसी बीच घर का सामान लेने के लिये मिठू शेख बाजार गया हुआ था. लौटते समय अचानक अपराधियों की बंदूक से निकली एक गोली सीधे मिठू के मुंह पर जा लगी.
गंभीर रूप से घायल मिठू को बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया. चिकित्सकों ने उसकी अवस्था गंभीर देखते हुये बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना से इलाके में उत्तेजना है. पुलिस इलाके में पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रण करने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement