हरिपुर : काजोडा एरिया अंतर्गत खास काजोडा कोलियरी में पंप खराब होने से पानी सप्लाई बंद हो गयी है. पूरे इलाके में हाहाकार है. इस संबंध में पान किस्टो नोनिया, अमरजीत नोनिया, सुरेश विश्वकर्मा और महेंद्र साव आदि ने बताया कि पहले से ही खास काजोडा कोलियरी में एक दिन बाद एक दिन पानी की सप्लाई होती थी.
इसको नियमित करने की मांग हो रही थी. अभी तक इसका समाधान नही किया गया था. इधर दो दिन से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है. प्रबंधन का कहना है कि पंप खराब है, इसलिए पानी सप्लाई बंद है. सप्लाई बंद होने के कारण श्रमिक नियमित काम नही कर पा रहे हैं. घर में स्नान करना तथा बर्तन धोना मुश्किल हो रहा है.
प्रबंधन यदि सोमवार तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं करता है तो घेराव और आंदोलन करेगें. उन्होंने कहा कि बिजली की सप्लाई कभी भी सटीक नहीं होती है. बिजली सुबह तीन घंटा और शाम दो घंटा लोड शेडिंग होती है. गर्मी में सभी परेशान रहते है. जबकि प्रबंधन एक फीसदी राशि की कटौती इस मद में करता है. कोलियरी प्रबंधक सुधांशु राय ने कहा कि पंप खराब है, उसे मरम्मत के लिए भेजा गया है, पंप बन कर आने से पानी सप्लाई शुरू की जायेगी.