बंसीहारी. कब्र से शव का सिर काटकर ले जाने के आरोप में आदिवासी सम्प्रदाय के सैकड़ों लोगों ने बंशीहारी थाने का घेराव व विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को पकड़कर उनके लिए कड़ी सजा की मांग की है. बंसीहारी थाना पुलिस ने घटना की छानबीन का आश्वासन दिया है.
आरोप है कि पास के गांव में आयोजित चड़क पूजा के लिए शव का सिर काटकर ले जाया गया है. घटना का आरोप जयदेवपुर के कुछ लोगों पर लगाया गया है. जानकारी मिली है कि बंसीहारी थाना के कइल श्मशान में एक कब्र से शव का सिर काटकर ले जाया गया है. निमाई हांसदा नामक व्यक्ति ने बताया कि उसकी मां की कब्र से सिर काटा गया है. घटना की खबर फैलते ही शनिवार सुबह कइल इलाके के आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोगों ने तीर-धनुष व कुल्हाड़ी लेकर बंसीहारी थाने का घेरावकर प्रदर्शन किया.
थाने में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करायी गयी. किसी अप्रीय घटना को टालने के लिए थाने के सामने विशाल पुलिस बल तैनात किया गया था. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को कब्र से शव का सिर काटकर कोई ले गया है. इस घटना के साथ पास के गांव जयदेवपुर के कुछ लोग जुड़े है. उनलोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी व सजा की मांग की है. उसने कहा कि पुलिस से अगर कुछ नहीं होता है तो वे खुद ही दोषियों को सजा देंगे. बंसीहारी थाना पुलिस की ओर से मामले की छानबीन का आश्वासन दिया गया है.