ePaper

शौचालय, स्नानघर का हुआ शिलान्यास गुरुद्वारा में

13 Apr, 2018 3:51 am
विज्ञापन
शौचालय, स्नानघर का हुआ शिलान्यास गुरुद्वारा में

चिनाकुड़ी : मेयर जितेंद्र तिवारी के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन चिनाकुड़ी तीन नंबर गुरुद्वारा में आठ लाख रूपये की लागत से महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय एवं स्नानघर का निर्माण करेगा. इस मुद्दे पर गुरुवार को सिख संगत ने अरदास की एवं स्थानीय पार्षद रंजीता शर्मा तथा 101 नंबर वार्ड के […]

विज्ञापन
चिनाकुड़ी : मेयर जितेंद्र तिवारी के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन चिनाकुड़ी तीन नंबर गुरुद्वारा में आठ लाख रूपये की लागत से महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय एवं स्नानघर का निर्माण करेगा. इस मुद्दे पर गुरुवार को सिख संगत ने अरदास की एवं स्थानीय पार्षद रंजीता शर्मा तथा 101 नंबर वार्ड के पार्षद कृष्णा माजी ने कार्य का शिलान्यास किया.
गुरु द्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव गुरिबंदर सिंह, नगर निगम के अभियंता उज्जवल बनर्जी, नगर निगम के सहायक अभियंता सपन घोष, एस गोराई, वयोवृद्ध दीदार सिंह, सोहन उर्फ सन्नी सिंह, बलदेव सिंह, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे. सचिव श्री सिंह ने कहा कि गुरु द्वारा प्रांगण में पहले से भी शौचालय व स्नानघर मौजूद थे परंतु वे काफी पुराने होने के कारण जर्जर हो गये हैं. गुरु द्वारा कमेटी ने मेयर श्री तिवारी से शौचालय व स्नानगृह बनाने का आग्रह किया था. उन्होंने तुरंत हामी भर दी थी. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्राक्कलन बनाकर भेजें, उसे मंजूरी दे दी जायेगी. उन्होंने स्थानीय पार्षद को भी आदेश दिया थाकि गुरु द्वारा में शौचालय व स्नानगृह बनाया जाये. पार्षद ने गुरु वार को शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि मेयर श्री तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम इलाके में विकास की गंगा बह रही है. कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के निवासी बहुत वर्षो से पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे. इस समय विभिन्न इलाकों में पाइप बिछाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. कई जलमीनार बनाये जा रहे हैं ताकि कुल्टी अंचल के निवासियों को पूरा पानी मिल सके. उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान रानीगंज एवं आसनसोल में हुई गुटीय हिंसा में मेयर श्री तिवारी ने अपनी जान को जोखिम में डालकर मामला शांत कराया. उपद्रवियों से प्रभावित लोगों को क्षतिपूर्ति भी शुरू की गयी है. सचिव श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए तीन शौचालय, तीन स्नानगृह तथा पुरु षों के लिए तीन शौचालय व तीन स्नानगृह बनाये जा रहे है ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar