19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबुल की शिकायत पर क्या हुई पुलिसिया कार्रवाई

आसनसोल : केंद्रीय राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय द्वारा वरीय आईपीएस अधिकारी रूपेश कुमार के खिलाफ दर्ज शिकायत पर पुलिस के स्तर से की गयी कार्रवाई की जानकारी के लिए सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट की दो वरीय अधिवक्ताओं -प्रियंका तिबरीवाल तथा नाजिया इलाही खान ने आसनसोल नॉर्थ थाना के अधिकारियों से मुलाकात की. […]

आसनसोल : केंद्रीय राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय द्वारा वरीय आईपीएस अधिकारी रूपेश कुमार के खिलाफ दर्ज शिकायत पर पुलिस के स्तर से की गयी कार्रवाई की जानकारी के लिए सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट की दो वरीय अधिवक्ताओं -प्रियंका तिबरीवाल तथा नाजिया इलाही खान ने आसनसोल नॉर्थ थाना के अधिकारियों से मुलाकात की.

ज्ञात हो कि श्री सुप्रियो के आसनसोल रेलपार में पीड़ित परिवारों एवं प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकलने के दौरान पुलिस अधिकारी श्री कुमार के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद श्री सुप्रिय ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अधिवक्ता सुश्री तिबरीवाल ने कहा कि पुलिस स्तर से भी आइपीसी की विभिन्न धाराओं 143, 147, 149, 153 ए, 186, 188, 353 के तहत केंद्रीय राज्यमंत्नी श्री सुप्रिय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

उन्होंने श्री सुप्रियो द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस स्तर से कार्रवाई न करने और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने सांसद श्री सुप्रिय पर तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी परंतु सांसद स्तर से दर्ज मामले को लेकर टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें थाने के अंदर तक नहीं जाने दिया गया और घंटों थाने के बाहर खड़ा रख कर बातचीत की गयी.

पहचान पत्न के अभाव में पुलिस स्तर से कार्रवाई के नाम पर रेलपार के बेकसूर लोगों की गिरफतारी के विरोध में कोर्ट जाने की धमकी देते हुए सुश्री तिबरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के कागजात आगजनी में जल गये पुलिस उन्हें गिरफतार कर रही है और कसूरवार लोग खुले आम घुम रहे हैं. पुलिस स्तर से सांसद श्री सुप्रियो पर किये गये प्राथमिकी के विरोध में कोर्ट में बेल के लिए अपील करने की बात कही.

हालात अपेक्षा से ज्यादा खराब
राज्यपाल ने लोगों से की शांति की अपील, राष्ट्रपति को देंगे रिपोर्ट
सीएम से करेंगे बात
पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि वह विशेष मिशन पर आसनसोल आये थे. पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या वह पुलिस की कार्रवाई से खुश हैं तो उन्होंने कहा कि इसमें खुश होने वाली क्या बात है? जब उनसे कहा गया कि क्या वह पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं तो ‘नो कमेंट’ कह कर राज्यपाल कोलकाता के लिए रवाना हो गये. हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा कि जो सोच कर वह आये थे, हालात उससे ज्यादा खराब मिले. राज्यपाल ने कहा कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे.
साथ ही राष्ट्रपति को घटना को लेकर रिपोर्ट देंगे.
शांति सर्वोपरि होनी चाहिए. मैं यहां शांति और भाईचारे के संदेश के साथ आया हूं. सभी को शांतिपूर्वक रहना चाहिए और एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति को एक-दूसरे के त्योहार का सम्मान करना चाहिए.
केशरीनाथ त्रिपाठी, राज्यपाल, पश्चिम बंगाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें