सफलता. कमीश्नरेट पुलिस को कुल्टी थाना इलाके में मिली बड़ी सफलता
Advertisement
चार पाइपगन के साथ चार गिरफ्तार
सफलता. कमीश्नरेट पुलिस को कुल्टी थाना इलाके में मिली बड़ी सफलता दो महिला समेत तीन सहयोगी भाग निकलने में रहे सफल, हो रही छापेमारी पुलिस ने सभी को लिया 12 दिनों की रिमांड पर, रह रहे थे किरायेदार बन कर उनके सहयोगी विजय ने आधार कार्ड के आधार पर लिया था मकान भाड़े पर कुल्टी […]
दो महिला समेत तीन सहयोगी भाग निकलने में रहे सफल, हो रही छापेमारी
पुलिस ने सभी को लिया 12 दिनों की रिमांड पर, रह रहे थे किरायेदार बन कर
उनके सहयोगी विजय ने आधार कार्ड के आधार पर लिया था मकान भाड़े पर
कुल्टी : कुल्टी थानांतर्गत रानीतला पूर्व कुल्टी कमर्शियल लेन के मकान से पुलिस ने मंगलवार की रात्रि चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. एक अपराधी तथा उनके साथ रह रही दो महिलाएं भागने में कामयाब रही. उनके पास से चार पाइपगन, 30 कारतूस बरामद किये गये. सभी बदायू (उत्तर प्रदेश) के निवासी है. पुलिस ने उन्हें 12 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस उन्हें उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में हथियार बरामदगी के लिए ले जायेगी.
दक्षिण रानीतला नेताजी सुभाष सारणी निवासी अब्दुल रज्ज़ाक के रानीतला पूर्व कुल्टी कमिर्शयल लेन स्थित दूसरे खाली पड़े मकान में उनका पुत्र मोहम्मद भोला अंसारी ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर जिला के कुलसेरा निवासी ए कल्लूसिंह के पुत्र विजय सिंह को मकान किराये पर फरवरी में दिया. विजय ने कहा कि वह अपने परिजनों के साथ रहेगा. यद्यपि मकान मालिक ने पहचान के लिए विजय से उसका आधार कार्ड लिया और इकरारनामा बनाने की बात कही. मकान लेने के बाद उसके घर में दो महिलाएं तथा कुछ पुरु ष रहने लगे. विजय ने उन्हें अपना परिजन बताया और खुद दिल्ली चला गया.
मंगलवार की रात अवर निरीक्षक सुकांत दास ने दल- बल के साथ उक्त मकान में छापेमारी की और चार युवकों को गिरफ्तार किया. इसके बाद एक अन्य युवक को मकान मालिक को बुलाने के लिए भेजा. उसने मकान मालिक भोला को पुलिस द्वारा बुलाये जाने की सूचना दी. पुलिस ने भोला को थाना में बुलाया. इसी बीच वह गायब हो गया.
पुलिस टीम ने घर की तलाशी के दौरान तीन पाइपगन बरामद किये. काफी इंतजार के बाद जब पांचवां नहीं लौटा तो पुलिस टीम उन चारों युवकों तथा बरामद हथियार लेकर थाना लौट गयी. घर में दो महिलाएं बच गयीं. कुछ समय बाद दो महिलाओं से पूछताछ की गयी. पुलिस की लापरवाही का लाभ उठा कर दोनों महिलाएं भी घर में ताला लगाकर फरार हो गयी. बुधवार की सुबह सभी चार आरोपियों को आसनसोल महकमा कोर्ट में चालान किया गया.
कुल्टी थाना परिसर में सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) अलख कुमार मित्न ने बतायाकि मस्जिदपाड़ा से चार शातिर
अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से तीन पाइपगन, जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं. इनके तीन सहयोगी भागने में सफल रहे हैं. कपड़े, ज्वेलरी दुकान, बैंक को अपना निशाना बनाने के फिराक में थे. सभी भोजपुर ग्राम, थाना कदरचक, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं. इनमें भगवान दास (45), केसीलाल (35), भीम सिंह (25) तथा मनोज शामिल हैं. उन्हें बुधवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश कर मामले पर बिशेष छानबीन करने हेतु उनकी 14 दिनों की रिमांड की मांग कोर्ट से की. एसीजेएम कोर्ट ने आरोपियों को 12 दिनों की रिमांड मंजूर की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement