20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशु बांधने को लेकर मारपीट, बढ़ा तनाव

चांदमारी रेल कॉलोनी के पड़ोसियों का मामला, आधा दर्जन घायल दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज, एक हिरासत में, लगा अस्थायी पुलिस कैंप आसनसोल : आसनसोल नॉार्थ थाना अंतर्गत चांदमारी रेल कॉलोनी के निकट नीम के पेड़ में मवेशी बांधने को लेकर दो परिवारों के बीच हुए हिंसक टकराव में दोनों पक्षों के आधे दर्जन से […]

चांदमारी रेल कॉलोनी के पड़ोसियों का मामला, आधा दर्जन घायल

दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज, एक हिरासत में, लगा अस्थायी पुलिस कैंप
आसनसोल : आसनसोल नॉार्थ थाना अंतर्गत चांदमारी रेल कॉलोनी के निकट नीम के पेड़ में मवेशी बांधने को लेकर दो परिवारों के बीच हुए हिंसक टकराव में दोनों पक्षों के आधे दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गये. लाठी, डंडे, तलवार और धारदार हथियारों का खुल कर उपयोग किया गया. फिरोज अंसारी, शशि यादव और शर्मिला यादव को गंभीर चोटें आयीं. घायल फिरोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. तलवार से शशि यादव और शर्मिला यादव के हाथ और पैर में कई जगह जख्म हो गये. आसनसोल नॉर्थ थाना और जहांगीरी मोहल्ला टीओपी से पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मशक्कत के बाद विवाद पर काबू पाया.
पुलिस ने मदन यादव को हिरासत में लिया. आरपीएफ जवानों ने इलाके में पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इलाके में बढते तनाव को देखते हुए कॉलोनी में पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. पेड़ की घेराबंदी कर मवेशी बांधने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
कॉलोनी के परित्यक्त रेल आवास में रह रहे मोहम्मद वकील ने गुरूवार की सुबह बकरे को पेड़ से बांधा. पडोसी मदन यादव ने गाय बांधी. दोनों पशु उलझने लगे. वकील और मदन ने एक-दूसरे से पशु हटाने को कहा. विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गयी. दोनों के परिजन शामिल हो गये. लाठी,डंडे और राड के उपयोग से दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. फिरोज का सर फटा. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. मदन की पत्नी शशि, भाई अनिल की पत्नी शर्मिला एवं उनके बच्चों ने आसनसोल नॉर्थ थाने में शिकायत की. वकील अंसारी, बेटे आदिल अंसारी, मोहम्मद राजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वकील अंसारी के परिजनों ने जहांगीरी मोहल्ला टीओपी में मदन यादव, लाल बाबू के नाम से प्राथमिकी दर्ज करायी.
मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने कहा कि परित्यक्त रेल आवासों में हो रही घटनाओं की जानकारी है. खाली कराने के लिए नोटिस भेजे गये हैं. कई बार आवासों की बिजली व पानी काटी गयी है. स्थायी समाधान के लिए आरपीएफ के स्तर से आवासों को खाली कराया जायेगा.
पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन ने कहा कि दो घरों के लोगों का विवाद है. विवाद को आपस में बैठकर सुलझा लिया जायेगा. आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी असीम मजूमदार, जहांगीरी मोहल्ला टीओपी प्रभारी ए बाग, कन्यापुर आइसी प्रभारी मनोरंजन धर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel