पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के भतार थाना अंतर्गत कर्जना गांव स्थित खड़ी नदी से अवैध रूप से बालू खनन तथा तस्करी बेधड़क जारी है. बार-बार प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होते देख अंततः ग्रामीणों ने स्वयं ही उनके खिलाफ एकजुट हो गये. ग्रामीण पूर्णिमा कर्मकार का आरोप है िक गांव के पास ही मौजूद खड़ी नदी से पाड़ काटकर अवैध रूप से बालू खनन जारी है. कई बार प्रशासन को बताया गया, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.
अन्ततः गांव के करीब 70 परिवारों ने एकजुट होकर बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे बालू कारोबारियों को खदेड़ दिया. भातार के बीडीओ शुभ्र चट्टोपाध्याय ने बताया िक उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. यदि अभियोग मिलता है तो अभियुक्त बालू माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. घटना को लेकर गांव के लोगों में प्रशासन तथा बालू कारोबारियों के खिलाफ आक्रोश है.