Advertisement
युवती चार दिनों से लापता, अब तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं
जामुडि़या : िपछले चार दिनों से लापता 19 वर्षीय मदीना खातून का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों का आरोप है िक पुलिस डायरी दर्ज नहीं कर रही है. जामुिड़या केंदा फांड़ी अन्तर्गत खासकेंदा नजरूल पल्ली की रहने वाली मदीना ने एक महीना पहले आसनसोल में एक निजी बैंक में काम करना […]
जामुडि़या : िपछले चार दिनों से लापता 19 वर्षीय मदीना खातून का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों का आरोप है िक पुलिस डायरी दर्ज नहीं कर रही है.
जामुिड़या केंदा फांड़ी अन्तर्गत खासकेंदा नजरूल पल्ली की रहने वाली मदीना ने एक महीना पहले आसनसोल में एक निजी बैंक में काम करना शुरू किया था. पिता मोहम्मद जलाल अंसारी ने बताया कि 23 दिसंबर को प्रातः साढे सात बजे कार्यालय के लिये घर से निकली थी. अपराह्न 2.30 बजे फोन कर बताया कि उसे जबरन कोई ले जा रहा है. उसके बाद से उसका फोन बंद है. जलाल अंसारी ने बताया कि जब वे आसनसोल दक्षिण थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो उनसे केंदा फांडी में डायरी करने की सलाह दी गयी. जब फाड़ी पहुंचे तो उन्हें वहां से पुन: दक्षिण थाना भेज दिया गया. थाना, फांड़ी का चक्कर काटने से वे परेशान हैं.
माटी उत्सव को लेकर हुई बैठक
बर्दवान. दो जनवरी को माटी उत्सव को लेकर बुधवार को जिला परिषद भवन में राज्य के लघु उद्योग मंत्री सपन देवनाथ ने विधायक, प्रखंड तथा पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक की. जिला एग्रिकल्चर फार्म में आयोिजत माटी उत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी.
बैठक में मंत्री ने बताया कि सभी प्रखंड के अधिकारी तथा पंचायत कार्यकर्ताओ को माटी उत्सव में शामिल होने को कहा गया है. जिला परिषद सभाधिपति देबू टुडू, विधायक नरगिस बेगम, विधायक सुभाष मंडल, निशिथ मलिक, डॉ इंतेखाब आलम, आजीजुल हक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement