आसनसोल : बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत गिरजा मोड़ के पास रेल मंडल अस्पताल रोड में दुर्गामंडप के पास दिनदहाड़े राइस मिल के दो कर्मियों से हथियारों की नोक पर दस लाख रुपये की लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. दोनों कर्मी इलाहाबाद बैंक से पैसा निकाल कर आसनसोल यादव मार्केट में स्थित अपने मालिक अशोक अग्रवाल के कार्यालय होकर यह पैसा उनके रामबंधु तालाब स्थित उनके आवास पर पहुंचाने जा रहे थे.
श्री अग्रवाल ने आसनसोल साउथ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. व्यवसायियों में गहरा आक्रोश है. उन्होंने कहा कि यदि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी न हुयी तो व्यवसाय करना मुश्किल हो जायेगा. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. श्री अग्रवाल जब आसनसोल साउथ थाना में शिकायत करने गए तो पुलिस अधिकारियों ने दोनों कर्मियों से लंबी पूछताछ की.
कर्मियों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. अधिकारियों को कर्मियों ने अपराधियों के पल्सर बाइक का नम्बर डब्ल्यू बी 38/ 8744 बताया. हालांकि 38 के बाद क्या था, वे नहीं देख पाये. दोनों कर्मियों को लेकर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर आये और वहां ठेले पर गोलगप्पे बेचने वाले से घटना के विषय मे पूछताछ की, लेकि न कोई सुराग नहीं मिला.