बर्नपुर : द इंस्टिच्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आसनसोल चेप्टर) ने भरती भवन में रविवार को वार्षिक सेमिनार आयोजित किया.आईएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) अनिर्वाण दासगुप्ता, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुमन मुखर्जी, बंगाल केमिकल एंड फॉर्मासुटिकल लिमिटेड के पीएम चंद्राही, डॉ कौशिक गुप्ता ने संबोधित किया.
मेकिंग न्यू इंडिया रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म पर चर्चा हुयी. सेमिनार में इसीएल, सेल आईएसपी, बीसीसीएल, बीएससीएल, बीसीपीएल, एलआईसीआई आदि संस्थाओ के विभिन्न चेप्टरों से प्रेक्टिशनर, मैनेजमेंट कलस्लटेंट एंड स्टूडेंट्सों आदि ने भाग लिया. चेयरमैन सुब्रत बनर्जी, सचिव रामबाबू पाठक, भाष्कर चक्रवर्ती, जयदीप घोष, कोषाध्यक्ष अमल होम राय, सुदीप दासगुप्ता, चिन्मय भट्टाचार्या आदि उपस्थित थे. श्री दासगुप्ता ने कहा कि सेल आईएसपी पहले उत्पादन तो करता था लेकिन कोस्ट कंट्रोल की ओर ध्यान नहीं देता था. लेकिन सेल कॉस्टिंग को लेकर काफी सचेतन हो गया है.आईसीए ने बहुत सी प्रतिभाओं को तराशने का कार्य जारी रखा है.