19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल में पड़ी दरार, रह गये गिनती के दिन

डीवाईएफआइ के जिला सम्मेलन के खुले अधिवेशन को संबोधित किया सलीम ने राज्य सरकार पर छात्रों, युवकों को दिलासा देकर ठगने का लगाया गंभीर आरोप दुर्गापुर : राज्य में तृणमूल कांग्रेस के गिने चुने दिन बच गये है. तृणमूल में दरार पड़ चुकी है. पार्टी टूट के कगार पर खड़ी है. तृंका सुप्रीमो ममता बनर्जी […]

डीवाईएफआइ के जिला सम्मेलन के खुले अधिवेशन को संबोधित किया सलीम ने
राज्य सरकार पर छात्रों, युवकों को दिलासा देकर ठगने का लगाया गंभीर आरोप
दुर्गापुर : राज्य में तृणमूल कांग्रेस के गिने चुने दिन बच गये है. तृणमूल में दरार पड़ चुकी है. पार्टी टूट के कगार पर खड़ी है. तृंका सुप्रीमो ममता बनर्जी को जिस मुकुल राय पर नाज था,वहीं मुकुल बीजेपी में खिल रहे है -उक्त बाते माकपा सांसद मोहमद सलीम ने डीवाइएफआइ के 21वे जिला सम्मलेन के दौरान आयोजित खुले अधिवेशन को संबोधित करते हुए शुकक्रवार को कही.
उन्होंने कहा की तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की जनता को झासा देकर परिवर्तन की बात कह कर बरगलाया था. जनता भी इनके बहकावे में आकर इन्हें सता सौपी थी. परन्तु इन कुछ सालो में ही जनता की आंखे खुल गई है. लोग अपने को ठगा महसूस कर रही है. तृंका के शासनकाल में राज्य रसातल में चला गया है. मुख्यमंत्नी ने छात्न और बेरोजगार नौजवानों कीसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का वादा किया था. परंतु, गद्दी मिलने के साथ ही वे अपने वादे भूल गयी. फिर बेहतर शिक्षा के लिए छात्नों को जहां दूसरे राज्यों में पढ़ने के लिए जाने की मजबूरी है. बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं.
राज्य में बेरोजगारी बढ़ गई है. एक भी नया कारखाना नहीं लगा है. माकपा के जमाने में जो भी कारखाने लगे थे बे भी धीरे धीरे बंद हो गए.राज्य से उद्योगपतियों का पलायन जारी है. मुख्यमंत्नी मेला और ठेला में लगी है.
सागरभंगा इलाके में आयोजित इस खुले अधिवेशन में डीवाइएफआइ के राज्य सचिव जमीर मुल्ला, जिला सचिव परेश मंडल सहित संगठन के नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें