19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश से इसीएल का उत्पादन लक्ष्य हुआ बाधित

सांकतोड़िया : इसीएल वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए निर्धारित 51.70 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में अग्रसर है. वर्ष 2017-18 की प्रथम छमाही के दौरान कोयला-उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चार फीसदी की सकारात्मक वृद्धि है. भूमिगत उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि की […]

सांकतोड़िया : इसीएल वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए निर्धारित 51.70 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में अग्रसर है.
वर्ष 2017-18 की प्रथम छमाही के दौरान कोयला-उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चार फीसदी की सकारात्मक वृद्धि है. भूमिगत उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16.5 फीसदी सकारात्मक वृद्धि में है.
बीते सितंबर माह में कंपनी ने कोयला-उत्पादन में 22.5 फीसदी तथा कोयला प्रेषण में 9.4 फीसदी की उल्लेखनीय सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है. हालांकि बीते 27 सितंबर से 20 अक्तूबर तक निरंतर अंतराल पर हुई आकस्मिक अतिवृष्टि ने उत्पादन की गति को बाधित किया है. इस दौरान रानीगंज कोयलांचल में पिछले वर्ष की 58 मिलीलीटर की तुलना में 338 मिलीलीटर वर्षा, मुगमा-सालानपुर क्षेत्नों में 32 मिलीलीटर की तुलना में 329 मिलीलीटर वर्षा, एसपी माइन्स क्षेत्न में 32 मिलीलीटर की तुलना में 306 मिलीलीटर वर्षा तथा राजमहल क्षेत्न में 99 मिलीलीटर की तुलना में 221 मिलीलीटर वर्षा हुई है.
जिससे न केवल खुली खदानों में उत्पादन व प्रेषण गतिविधियां बाधित हुयी हैं, बल्किभूमिगत खदानों में भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. ईसीएल की टीम इस विकट परिस्थिति से लगातार मुकाबला कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें