हादसा. दीपावली, कालीपूजा की रात शिल्पांचल में कई सड़क दुर्घटनाएं
Advertisement
कार-बाइक टक्कर में दो की मौत
हादसा. दीपावली, कालीपूजा की रात शिल्पांचल में कई सड़क दुर्घटनाएं दुर्गापुर : फरीदुपुर फांड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मारूती शोरूम के समीप मारूति कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने भिडंत में दो लोगो की मौत हो गई जबकि दस वर्ष का बच्चा घायल हो गया. स्थानीय निवासियों एवं पुलिस की मदद से घायल […]
दुर्गापुर : फरीदुपुर फांड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मारूती शोरूम के समीप मारूति कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने भिडंत में दो लोगो की मौत हो गई जबकि दस वर्ष का बच्चा घायल हो गया. स्थानीय निवासियों एवं पुलिस की मदद से घायल बच्चे को ईलाज के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया.
पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आसनसोल से दुर्गापुर सिटी सेंटर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान मारूति कार अचानक गलत लेन में आ गयी तथा मोटरसाइकिल के साथ उसकी आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी. बाइक पर सवार तथा कोक ओवेन थाना ईलाके के निवासी माणिक कर्मकार (35) और खोखन कर्मकार (36) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
मोटरसाइकिल में सवार दस वर्ष का बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटवा के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये. बाइक पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि कार चालक तथा उस पर सवार लोग घटनास्थल से भाग निकले. पुलिस की मदद से दोनों शवों को महकमा अस्पताल भेजा गया. बाइक पर सवार लड़का गंभीर रूप से घायल था. उसे भी अस्पताल भेजा गया. इसके कारण काफी देर तक सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद रहा. पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर वाहनों को सड़क के किनारे किया तथा सड़क से वाहनों का आवागमन शुरू कराया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. दोनों को थाना परिसर लाया गया. इधर शवों का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया. दीपावली व कालीपूजा की रात दो युवकों की असामयिक मौत से इलाके में शोक का माहौल है. दोनों शवों का देर संध्या दाह संस्कार कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement