Advertisement
श्रीरामपुर में 50 लाख खर्च कर 100 शौचालय बनायेगी डीएसटीपीएस
विलेज डेवेलपमेंट के लिये खर्च किये जायेंगे 2.55 करोड़ रुपये िवलेज डेवेलपमेंट एडवाइजरी कमिटी की बैठक में 25 कार्यों का प्रस्ताव दुर्गापुर : अंडाल स्थित डीवीसी की इकाई दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन सीएसआर के तहत इलाके के विकास के लिये इस वित्तीय वर्ष और आगामी वित्तीय वर्ष में 2.55 करोड रुपये खर्च करेगी. सोमवार […]
विलेज डेवेलपमेंट के लिये खर्च किये जायेंगे 2.55 करोड़ रुपये
िवलेज डेवेलपमेंट एडवाइजरी कमिटी की बैठक में 25 कार्यों का प्रस्ताव
दुर्गापुर : अंडाल स्थित डीवीसी की इकाई दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन सीएसआर के तहत इलाके के विकास के लिये इस वित्तीय वर्ष और आगामी वित्तीय वर्ष में 2.55 करोड रुपये खर्च करेगी. सोमवार को डीएसटीपीएस के दिव्यज्योति भवन में विलेज डेवेलपमेंट एडवाइजरी कमिटी की बैठक की गई.
इसमें चालू वितीय वर्ष में सीएसआर के तहत अंडाल इलाके में किये गये एवं चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा अगले वितीय वर्ष के लिए वर्क्स बैंक तैयार किया गया. शमीम अहमद ने बताया कि सीएसआर के तहत अंडाल ब्लॉक के सभी आठ पंचायत इलाके में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट को लेकर एडवाइजरी कमिटी ने अपनी-अपनी राय रखी. विकासमूलक 25 कार्यों का प्रस्ताव रखा गया हैं.
उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट पर दो करोड़ पांच लाख रुपये खर्च किये जायेंगे जबकि सैनिटेशन पर 50 लाख रुपये खर्च करने की योजना है. श्रीरामपुर गांव को चुना गया हैं. इस गांव में डीएसटीपीएस 100 शौचालय तैयार करेगी.
मीटिंग परियोजना प्रधान सुबोधानंद झा की अध्यक्षता में की गयी एवं कार्यक्रम में डीवीसी की तरफ से मुख्या रूप से चीफ इंजीनियर(ओएन्डएम) मानवेन्द्र देवदास, सुबीर साहा, रोशन लकड़ा, संदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद शमीम अहमद, उज्ज्वल चटर्जी, प्रदीप राय एवं ग्रामीणों की तरफ से सभापति कालोवरन मंडल, पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष जे मित्रा, अंडाल पंचायत प्रधान चिरंजीव राय, अजित रुईदास, अलोक मंडल, सुधिम पांडेय, दयामयी मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement