Advertisement
बांकुड़ा के पंडालों में उमड़े देवी भक्त
बांकुड़ा. महाषष्ठी को ही बांकुड़ा शहर के पंडालों में देवी के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन भर खरीदारी को लेकर बाजार भी गुलजार रहे. शाम होते ही लोग बड़े-बड़े पंडालों में देवी के दर्शन को पहुंच गये. अधिकतर पंडालों के पट मंगलवार को खुल गये. केन्दुआडिही, काठजुड़ीडांगा, नूतनचट्टी, रवीन्द्र सरणी, सिनेमा रोड, […]
बांकुड़ा. महाषष्ठी को ही बांकुड़ा शहर के पंडालों में देवी के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन भर खरीदारी को लेकर बाजार भी गुलजार रहे. शाम होते ही लोग बड़े-बड़े पंडालों में देवी के दर्शन को पहुंच गये. अधिकतर पंडालों के पट मंगलवार को खुल गये. केन्दुआडिही, काठजुड़ीडांगा, नूतनचट्टी, रवीन्द्र सरणी, सिनेमा रोड, कमराड़माठ, लालबाजार, हरेश्वर मेला में भव्य पूजा आयोिजत की गयी है.
ये तमाम इलाके दुधिया रोशनी से जगमगा उठे हैं. सिनेमा रोड स्थित चालीस फीट दुर्गापुजा पंडाल का उद्घाटन बाकुड़ा विधायक संपा दरीपा ने िकया. यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. पोआबागान पूजा पंडाल में रात्रि में पंडाल का अद्भुत नजारा देखने के िलये लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. काठजुड़ीडांगा पूजा पंडाल को बेलूर मठ की तर्ज पर बनाया गया है. मध्य केन्दुआडिही दुर्गापूजा पंडाल परिसर में मेला लगा है.
इसके अलावा जिले के सुनुकपाहाड़ी, बांग्ला, बरजोड़ा के घुटगुड़िया, विष्णुपुर, मेिजया, दुर्लभपुर, खातड़ा एवं जंगलमहल इलाके में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल देखे गये. पुलिस प्रशासन की तरफ से भी ट्राफिक िनयंत्रण पर िवशेष ध्यान िदया गया. पंडाल के बाहर पुलिस बल को तैनात िकया गया है.
स्कूलडांगा सार्वजनिक दुर्गापुजा की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र: बांकुड़ा. उत्तर स्कूलडांगा सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी ने 27वें वर्ष में प्रवेश िकया है.
आकर्षक प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुयी है. कमिटी के सदस्यों ने बताया िक पूजा के दौरान चारों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोिजत होंगे. जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र बांटे गये. कमिटी की अध्यक्ष विधायक संपा दरीपा ने कहा िक इस बार कमेटी ने अनोखी थीम चुनी है. शिव के जटा से यहां झरना निकलते हुये लोग देख सकते हैं. उद्घाटन स्थानीय वयस्क लोग करेंगे. रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement