Advertisement
आधी आबादी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हेवीवेट का रुतबा घटा
दुर्गापुर. मेयर परिषद सदस्यों के बीच विभागों के आवंटन में पार्टी नेतृत्व तथा मेयर दिलीप अगस्ती ने बड़ी ही कूटनीति का परिचय देते हुए अधिकांश महत्वपूर्ण विभाग मेयर ने अपने पास रखा. ं मेयर श्री अगस्ती के जिम्मे प्लानिंग एंड डेवलपमेंट ,फाइनेंस एंड एकाउंट, लाइसेंस, पर्सनल, बिल्डिंग, लॉ,पीडब्लूडी. स्टोर्स,परचेस व्हीकल्स सहित कई महत्वपूर्ण विभाग हैं. […]
दुर्गापुर. मेयर परिषद सदस्यों के बीच विभागों के आवंटन में पार्टी नेतृत्व तथा मेयर दिलीप अगस्ती ने बड़ी ही कूटनीति का परिचय देते हुए अधिकांश महत्वपूर्ण विभाग मेयर ने अपने पास रखा. ं मेयर श्री अगस्ती के जिम्मे प्लानिंग एंड डेवलपमेंट ,फाइनेंस एंड एकाउंट, लाइसेंस, पर्सनल, बिल्डिंग, लॉ,पीडब्लूडी. स्टोर्स,परचेस व्हीकल्स सहित कई महत्वपूर्ण विभाग हैं.
पीडब्ल्यूडी सहित कई ऐसे विभाग,जिन पर कइयों की नजर टिकी थी. जिसके कारण ही विभाग का बंटबारा होने में विलंब हो रहा था. पार्षदों में विरोधी सुर उठने लगे थे. जिसे देखते हुए शासक दल ने बड़ी ही चालाकी से इस पदों को मेयर के जिम्मे सौंप कर टकराव को टालने की कोशिश की है. नये नगर निगम बोर्ड में जहां कुछ पार्षदों का रु तबा बढ़ा है, वहीम कई पार्षदों का रु तबा पहले से काफी कम गया है. अनिंदिता मुखर्जी, रु मा पाडियाल,राखी तिवारी, अंकिता चौधरी का जहां रु तबा पहले से काफी बढ़ गया है.
पिछले बोर्ड के उपमेयर अमिताभ बनर्जी को रोड एंड इंजीनियरिंग,फूड एंड सप्लाई तथा सोशल वेलफेयर से संतोष करना पडा. इस बोर्ड में प्रभात चटर्जी को पूरी तरह से हाशिये पर रखा गया. उन्हें इस बोर्ड में सेवरेज एंड ड्रेनेज, पिम्पंग स्टेशन तथा एनवायरनमेंट जैसे कम महत्व वाले पद सौपे गए, जबकि पी डब्लू डी जैसे महत्वपूर्ण विभाग के प्रभात चटर्जी प्रवाल दावेदारों में से एक थे.
मेयर व उपमेयर के पास रहा िवभाग
मेयर ने विभिन्न महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे है. उनके पास योजना व विकास, वित्त व लेखा, कार्मिक, भवन, विधि, पीडब्ल्यूडी, स्टोर, खरीदारी व वाहन, आकलन संग्रह तथा अन्य वे सभी दायित्व जो मेयर परिषद सदस्यों को नहीं मिले हैं. उपमेयर अनंदिता मुखर्जी को एमेयूजमेंट,कम्यूनिटी हॉल, विज्ञापन, पार्क, स्वर्णा जंयती शहरी रोजगार योजना, संसाधन दोहन, शिकायत सेल तथा बीपीएल से संबंधित मामलों का दायित्व सौंपा गया है. ,
विभाग विभाजन एक नजर में
मेयर दिलीप अगस्ती – योजना व विकास, वित्त व लेखा, कार्मिक, भवन, विधि, पीडब्ल्यूडी, स्टोर, खरीदारी व वाहन, आकलन संग्रह तथा अन्य वे सभी दायित्व जो मेयर परिषद सदस्यों को नहीं मिले.
उपमेयर अनंदिता मुखर्जी – एमेयूजमेंट,कम्यूनिटी हॉल, विज्ञापन, पार्क, स्वर्णा जंयती शहरी रोजगार योजना, संसाधन दोहन, शिकायत सेल तथा बीपीएल.
अमिताभ बनर्जी – सड़क व अभियंत्रण, खाद्य व सप्लाई, सामाजिक कल्याण.
प्रभात चटर्जी – सेवरेज व ड्रेनेज, पंपिंग स्टेशन तथा पर्यावरण
रूमा पाडियाल – सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बस्ती विकास, राहत व स्वरोजगार कार्यक्रम, विद्युत शवदाह गृह, जन्म व मृत्यु निबंधन.
प्रभात चटर्जी – जल सप्लाई व मार्केट.
राखी तिवारी – हेल्थ, टीका नियंत्रण, स्वास्थ्य बीमा योजना, समेकित शिशु विकास योजना (आइसीडीएस) तथा आरसीएच.
मणि सोरेन – पार्क व गार्डेन, युवा व खेलकूद विकास.
धर्मेन्द्र यादव – प्रकाश व विद्युत तथा गैर पारंपरिक ऊर्जा.
निजाम हुसैन मंडल -अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग विकास.
अंकिता चौधरी – शिक्षा, कन्याश्री प्रोजेक्ट व संस्कृति.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement