22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनाचिती बाजार को होलसेल बाजार में तब्दील करने को डीसीसीआइ प्रयासरत

दुर्गापुर : दुर्गापुर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी समिति के चुनाव की तैयारियों की गहमागहमी के बीच कार्यकारी समिति के वर्तमान सचिव हरप्रसाद घोषाल से बातचीत करने के क्रम में उन्होंने प्रभात खबर को बीते दो सालों के दौरान वर्तमान समिति के कार्यों पर विस्तृत जानकरी दी तथा दुर्गापुर के व्यवसाइयों खास कर […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी समिति के चुनाव की तैयारियों की गहमागहमी के बीच कार्यकारी समिति के वर्तमान सचिव हरप्रसाद घोषाल से बातचीत करने के क्रम में उन्होंने प्रभात खबर को बीते दो सालों के दौरान वर्तमान समिति के कार्यों पर विस्तृत जानकरी दी तथा दुर्गापुर के व्यवसाइयों खास कर बेनाचिती बाजार की समस्या और उसके निदान पर खुल कर चर्चा की.
सवाल: बीते दो सालो के दौरान व्यवसाईयों के लिए संस्था ने कौन कौन से कार्य किए?
जवाब: चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स की ओर से बाजार की दशा सुधारने के साथ व्यवसायियों के लिये संस्था के निजी भवन में ट्रेड लाइसेंस कैंप लगाये गये. व्यवसायियों की सुविधा के लिये मैसेजिंग सिस्टम शुरू की गई है.
इससे संस्था की सारी गतिविधियों की जानकारी लोगों को मिल सकेगी. व्यवसायी भी अपने समस्या को लेकर संस्था से सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे. वेबसाइट की व्यवस्था भी की गयी है. इसके आलावा शहर के नामी अस्पताल मिशन अस्पताल, विवेकानंद अस्पताल, आइक्यू सिटी अस्पताल तथा गौरी देवी अस्पताल के साथ चेंबर्स ने अनुबंध किया है. इसका पूरा फायदा संस्था के सदस्य और उनके परिवार वालों को मिलेगा.
सवाल: संस्था तथा मेम्बरों के लिये आने वाले दिनों में क्या योजनायें हैं?
जवाब: संस्था और मेंबरों के िलये कई योजनाए हैं. इसे जल्द पूरा किया जायेगा. सबसे पहले संस्था के मेंबरों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. हाल ही में 200 नये मेम्बर बने हैं. मेंबरों की संख्या 925 से बढ़ाकर दो हजार करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए संस्था के सभी लोग प्रयास में लगे हैं.
अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. संस्था के जो मेम्बर निष्क्रिय हो गये हैं, उन्हें सक्रिय िकया जा रहा है. चेम्बर्स की ओर से जीएसटी तथा कानूनी सहायता केंद्र खोलने की योजना है. इसके अलाबा संस्था भवन में पुस्तकालय की व्यवस्था की जायेगी. इसका लाभ संस्था के मेंबरों को मिलेगा?
सवाल: बेनाचिती बाजार की मुख्य समस्या क्या-क्या है? उनके समाधान के लिए के लिए चेम्बर्स की ओर से क्या कदम उठाये गए है?
जवाब: बेनाचिती बाजार की मुख्य समस्या गाड़ी पार्किंग और जाम की है. बेनाचिती बाजार दुर्गापुर का एक पुराना बाजार है. इसे दुर्गापुर का धर्मतल्ला भी कहते हैं. परन्तु पूर्व नियोजित तरीके से नहीं बनने के कारण यहां पार्किंग की और जाम की समस्या बनी हुयी है.
पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार में आने वाले ग्राहकों को काफी असुविधा होती है. इसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ रहा है. जाम भी बाजार की एक बड़ी समस्या है जबिक इससे निजात पाने के लिए नगर प्रशासन की ओर से कई कार्य किये गये हैं. फुटपाथ को खाली कराया गया था. परन्तु जाम की समस्या से निदान नहीं मिल पाया है.
कुछ दुकानदार निजी हित में फुटपाथ का उपयोग कर रहे हैं. इसकी लगातार शिकायतें मिल रही हैं.उन्होंने कहा िक जाम से मुक्ति के लिये सभी को आगे आना होगा. शहर में चल रहे टोटो को भी उन्होंने जाम के जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया िक जाम की समस्या के निदान के लिये प्रशासन के साथ बैठक की गई है.
संस्था ने महकमा शासक से फ्लाइओवर निर्माण की मांग की गई है. प्रोजेक्ट बना कर भी दिया गया है. फ्लाईओवर बनने से इलाके में जाम की समस्या से निजात मिल सकता है. लेकिन महकमा शासक की ओर से इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है. बेनाचिती बाजार में सार्वजनिक शौचालय की कमी है. इसके लिए संस्था की ओर से प्रयास किया जा रहा है.
प्रश्न: बेनाचिती बाजार के लिये संस्था की क्या योजनाएं हैं? उसे कैसे पूरा किया जायेगा?
जवाब: बेनाचिती बाजार दुर्गापुर के लिए ही नहीं इसके आसपास के इलाके के लिये भी काफी महत्वपूर्ण है. शहर में मॉल संस्कृति आने के बाद भी इस बाजार पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है.
परन्तु इस बाजार के दोपहर में नही खुलने के कारण जहां बाहर से आये ग्राहक को असुभिधा होती है, वहीं दुकानदारों को भी नुकसान होता है. दुकानदारों को दोपहर में भी दुकान खोलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा की बेनाचिती बाजार को होल सेल मार्केट में तब्दील करने की दिशा में चेम्बर्स अग्रसर है.
जल्द ही इसे होलसेल बाजार में तब्दील किया जायेगा. इसका लाभ दुकानदारों के साथ-साथ इलाके के लोगों को भी मिलेगा. बाजार की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायंेगें. बाजार के विकास के लिए संस्था प्रशासन को हर संभव मदद दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें