29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलियरी पिट पर यूनियन का धरना शुरू

प्रबंधन पर लगाया तानाशाही, घूसखोरी का आरोप हरिपुर. प्रबंधन की तानाशाही, घूसखोरी सहित िवभिन्न मुद्दों को लेकर केंदा एरिया की सीएल जामबाद कोलियरी िपट में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर िदया है. संगठन के शाखा अध्यक्ष नागेश्वर सिंह, सचिव केशव फौजदार, संयुक्त सचिव शिवशंकर शर्मा, प्रताप डोम, कौशल भुइयां, रामस्वरूप नोनियां, […]

प्रबंधन पर लगाया तानाशाही, घूसखोरी का आरोप
हरिपुर. प्रबंधन की तानाशाही, घूसखोरी सहित िवभिन्न मुद्दों को लेकर केंदा एरिया की सीएल जामबाद कोलियरी िपट में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर िदया है.
संगठन के शाखा अध्यक्ष नागेश्वर सिंह, सचिव केशव फौजदार, संयुक्त सचिव शिवशंकर शर्मा, प्रताप डोम, कौशल भुइयां, रामस्वरूप नोनियां, एमडी मजीद आलमी, जयराम सिंह और बसीरुद्दीन मियां आदि धरना पर बैठे हैं. संयुक्त सचिव शिवशंकर शर्मा ने कहा िक सीएल जामबाद कोलियरी के प्रबंधक यूनियन के प्रतिनिधियों को कार्यालय में बुलाकर अपमानित करते हैं. श्रमिकों को गलत तरीके से चार्जशिट िदया जाता है. श्रमिकों को संडे नहीं मिलता है. खदान की सुरक्षा के नाम पर बहानेबाजी की जाती है.
प्रबंधन को अपने रवैये में बदलाव लाना होगा. उसे कोलियरी उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. आठ नंबर चानक को तीनों पाली में चालू करना होगा. संसाधन रहते हुये भी कोयला खदान बंद रखी गयी है. इसे शीघ्र चालू करना होगा. कोलियरी में घूसखोरी का बोलबाला है. इस पर पाबंदी लगनी चािहये. जब तक ये मांगें पूरी नहीं की जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर एरिया के संयुक्त सचिव गुरूप्रसाद चक्रवर्ती, संगठन सचिव कपिलदेव राम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
तृणमूल नेताओं ने पंचायत कार्यालय में जड़ा ताला: हरिपुर. सरकारी कुआं तोड़नेऔर पंचायत के तिरपाल का दुरुपयोग िकये जाने के खिलाफ पांडेश्वर प्रखंड के बहुला ग्राम पंचायत कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस बहुला अंचल ने ताला लगा कर आंदोलन किया.
चार घंटे बाद बीडीओ कौिशक समाद्दार ने संयुक्त बीडीओ को वहां भेजा. उन्होंने तृणमूल नेताओं से बातचीत कर आंदोलन समाप्त कराया. इस दौरान आंदोलनकारी प्रधान तथा उपप्रधान को हटाने की मांग पर अड़े हुये थे. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे तृणमूल कांग्रेस बहुला अंचल अध्यक्ष सपन मंडल ने कहा कि बहुला ग्राम पंचायत में धांधली और चोरी इस कदर बढ़ गया है िक सरकारी संपत्ति भी भाकपा नेता अपने कब्जे में करना चाहते हैं.
पंचायत प्रधान भी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. बािरश में एक गरीब का कच्चा घर िगर गया लेिकन उसे तिरपाल नहीं िदया गया लेिकन नेताओं के घरों में इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल िकया जा रहा है. बीडीओ जब तक कोई उचित फैसला नहीं करेंगे, पंचायत कार्यालय में प्रधान और उप प्रधान को बैठने नहीं दिया जायेगा. बहुला ग्राम पंचायत प्रधान सुखदा हेम्ब्रम ने आरोपों को िनराधार बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें