Advertisement
कर्ज में डूबे ब्रोकर ने की आत्महत्या
आसनसोल बाजार स्थित इंडिया होटल के तीन नंबर कमरे से मिला शव बेलबाद का था निवासी, कजर्दाताओं के डर से फर्जी नाम से ठहरा था होटल में आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत आसनसोल बाजार स्थित इंडिया होटल के तीन नंबर कमरे से मंगलवार को पुलिस ने गिरीश राय (40) का शव बरामद किया. पुलिस सूत्रों […]
आसनसोल बाजार स्थित इंडिया होटल के तीन नंबर कमरे से मिला शव
बेलबाद का था निवासी, कजर्दाताओं के डर से फर्जी नाम से ठहरा था होटल में
आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत आसनसोल बाजार स्थित इंडिया होटल के तीन नंबर कमरे से मंगलवार को पुलिस ने गिरीश राय (40) का शव बरामद किया. पुलिस सूत्रों का मानना है कि उसने आत्महत्या करने के लिए काफी तेज विष का पान किया था. जिसके कारण उसके मुंह से खून की उल्टी हो रही थी. सनद रहे कि गिरीश राय कुनुस्तोड़िया कॉलोनी के कालीमंदिर पाड़ा के निवासी थे.
पिता शिषिर कुमार राय कुनुस्तोड़िया कोलियरी में कार्यरत्त थे. पिता की सेवानिवृत्ति के बाद गिरीश का परिवार तपसी के बेलबांध में चला आया. गिरीश का विवाह हो चुका था. उसका एक पुत्र है. गिरीश ब्रोकर का कार्य करता था. जिसके कारण उस पर काफी कर्ज हो गया था. कजर्दारो से परेशान होकर गिरीश बेलबांध से भाग कर आसनसोल के इंडिया होटल में बीते छह अगस्त से रोविन हाडू के फर्जी नाम से रह रहा था. मंगलवार की सुबह पांच बजे होटल के मैनेजर ने तीन नंबर कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनी. वह घबड़ाकर कमरे की ओर गया. उसने कमरे का दरवाजा खोलने के लिए जोर से धक्का दिया. तभी एक तेज चीख के साथ कमरे का दरवाजा खुल गया.
मैनेजर के सामने गिरीश का लहू लूहान शव पड़ा था. उसने कमरे में छाक कर देखा तो बिस्तर तथा पूरे कमरे में खून की उल्टी थी. मैनेजर ने तुरंत आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस को सुचित किया. मौके पर एसीपी (सेंट्रल) वरूण वैद्य, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल आदि पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसीपी श्री वैद्य ने कहा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी. मृतक के परिजनो को बुलाया गया था. उनकी जानक ारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement