Advertisement
वार्ड 24 में तृणमूल प्रार्थी का बैनर फाड़ा गया
पार्टी कर्मियों ने इसके लिए दोषी ठहराया माकपाकर्मियों को, बढ़ा तनाव पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर कराया शांत, जांच कर होगी कार्रवाई माकपा नेता पंकज ने कहा- सहानुभूति पाने के लिए हो रहा है यह नाटक दुर्गापुर. 24 नंबर वार्ड अंतर्गत नॉर्थपल्ली इलाके में तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी लवली राय के चुनावी बैनर को असामाजिक तत्वों […]
पार्टी कर्मियों ने इसके लिए दोषी ठहराया माकपाकर्मियों को, बढ़ा तनाव
पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर कराया शांत, जांच कर होगी कार्रवाई
माकपा नेता पंकज ने कहा- सहानुभूति पाने के लिए हो रहा है यह नाटक
दुर्गापुर. 24 नंबर वार्ड अंतर्गत नॉर्थपल्ली इलाके में तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी लवली राय के चुनावी बैनर को असामाजिक तत्वों ने गुरुवार की रात फाड़ दिया. इसके बाद से इलाके में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. तृणमूल कर्मियों ने इसके लिए माकपा को दोषी ठहराया है. सूचना मिलने पर न्यू टाउनशिप थाना पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे तथा उत्तेजित तृणमूल कर्मियों को समझा-बुझा कर शांत कराया. प्रार्थी लवली राय ने कहा कि माकपा के कर्मी अपनी हार के डर से घबड़ा गये हैं.
इसी हताशा में इस तरह का कार्य कर रहे है, लेकिन चुनावी बैनर फाड़ने से उनकी जीत को कोई रोक नहीं पायेगा. उन्होंने कहा कि माकपा कर्मी उन्हें बाहरी बता गलत प्रचार करने से भी बाज नही आ रहे है. उन लोगो को मालूम होना चाहिए कि नगर निगम के एमएमआइसी रहते हुए हर वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी विकास मूलक कार्य उन्होंने किया.
मुख्यमंत्नी ममता बनर्जी ने जिस प्रकार से काम किया है, उसी को देखते हुए मतदाता मत देंगे. माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि यह वार्ड हमेशा ही माकपा का वार्ड रहा है. इसलिए वार्ड में मतदाताओं से सहानुभूति पाने के लिए तृणमूल प्रत्याशी अपना चुनाव बैनर क्षतिग्रस्त कर झूठा आरोप लगा रही हैं. लेकिन यह प्रयास 13 अगस्त को पूरी तरह से विफल साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement