Advertisement
वार्ड 13 : कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं देख रहे तृणमूल प्रार्थी धर्मेंद्र यादव
पिछला चुनाव जीता था वार्ड 34 से, आरक्षित होने से क्षेत्र में बदलाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए तैयार कर लिया रोड मैप अभी से बूथ कब्जा, फर्जी मतदान की आशंका दूर करने का आग्रह विरोधियों से दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम के हिंदी बहुल इलाके 13 नंबर वार्ड से सत्ताशीन पार्टी तृणमूल […]
पिछला चुनाव जीता था वार्ड 34 से, आरक्षित होने से क्षेत्र में बदलाव
जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए तैयार कर लिया रोड मैप अभी से
बूथ कब्जा, फर्जी मतदान की आशंका दूर करने का आग्रह विरोधियों से
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम के हिंदी बहुल इलाके 13 नंबर वार्ड से सत्ताशीन पार्टी तृणमूल ने पूर्व बोरो चेयरमैन धर्मेंद्र यादव की उम्मीदवार बनाया गया है. वर्ष 2012 के नगर निगम चुनाव में उन्होंने 34 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ा था. पार्षद बनने के बाद उन्हें बोरो चेयरमैन का दायित्व मिला था. श्री यादव की अगुवाई में किये गए कार्यों को देखते हुए इस बार के चुनाव में भी उम्मीदवार बनाये गये है.
प्रश्न : प्रचार अभियान में मतदाताओं के सामने एजेंडा क्या है?
धर्मेन्द्र: इलाके में शांति व सौहार्द की भावना को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ इलाके की बुनियादी सुविधाओं को दुरु स्त करना है.
प्रश्न : वार्ड इलाके की समस्या को लेकर नजरिया क्या है?
धर्मेन्द्र: वार्ड के कुछ इलाके में जल निकासी की समस्या है, जिसके कारण लोगों को असुविधा हो रही है. कई जगहों पर सड़के खराब हो गई है. इलाके में सार्वजनिक शौचालय की कमी है. सरकारी योजनाओं के लाभ से काफी लोग वंचित है.
प्रश्न : उक्त समस्याओ के समाधान हेतु भावी योजना क्या है?
धर्मेन्द्र: इलाके में समस्याओं के समाधान के लिए निवर्तमान पार्षद मनोज सिंह द्वारा प्रयास किया गया था, लेकिन उनकी शारीरिक अस्वस्थता के कारण सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया. चुनाव में जीत के बाद इलाके की समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा. जिसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ इलाके के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य बनाया गया है. खास कर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्न में काफी कार्य करना है.
प्रश्न : विरोधी पार्टी के तौर किसे देख रहें हैं, भाजपा के बारें में क्या राय है?
धर्मेन्द्र: इस वार्ड में माकपा हो या भाजपा, कोई भी पार्टी इस चुनावी मैदान में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. केवल औपचारिकता के लिए दोनों पार्टी की ओर से उम्मीदवार खड़े किये गये है. दोनों हो पार्टी का कोई भी जनाधार इस इलाके में नहीं है. उन्होंने इससे पूर्व हुए चुनावों में इलाके में पार्टी नेतृत्व की कमी की बात स्वीकारते हुए कहा कि पिछले ननि चुनाव में भाजपा की ओर से इस सीट पर कब्जा जमा लिया गया था. परन्तु चुनाव के बाद से ही इलाके में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में पूरा कार्य किया गया. इस इलाके में पार्टी स्थिति काफी अच्छी है.
प्रश्न : इस वार्ड में तृणमूल द्वारा विरोधी दलों के उमीदवारों व समर्थकों को धमकाने का आरोप है.
धर्मेन्द्र: विरोधी दलों के आरोप निराधार है. इस वार्ड में इस तरह की घटना कभी नहीं हुयी. इलाके के लोग गणतांत्रिक तरीके पर विश्वास रखते हैं. जिसके कारण इलाके सभी पार्टी के लोग चुनाव में अपनी भागीदारी निभा रहें हैं.
प्रश्न : विरोधियों की आशंका है कि बूथ कैपचरिंग को अंजाम दिया जायेगा.धर्मेन्द्र: विरोधियों को आशंका दूर करना चाहिए. यह तृणमूल की संस्कृति नहीं है. वार्ड में बूथ कैपचरिंग व ठप्पा वोट जैसे घिनौने कार्य करने की जरु रत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement