23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीडीए चेयरमैन तापस मिले धंसान पीड़ितों से

न्यू केंदा के पुनर्वास से पहले तथा बाद में हर सहयोग का आश्वासन भूमिगत तथा धंसान स्थल का किया निरीक्षण, इसीएल प्रबंधन की आलोचना हरिपुर. केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के धंसान और आग प्रभावित स्थल का निरीक्षण एडीडीए के चैयरमैन तापस बनर्जी ने शुक्रवार को किया. उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की तथा […]

न्यू केंदा के पुनर्वास से पहले तथा बाद में हर सहयोग का आश्वासन
भूमिगत तथा धंसान स्थल का किया निरीक्षण, इसीएल प्रबंधन की आलोचना
हरिपुर. केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के धंसान और आग प्रभावित स्थल का निरीक्षण एडीडीए के चैयरमैन तापस बनर्जी ने शुक्रवार को किया. उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उन्हें पुनर्वास का आश्वासन दिया.
एडीडीए चेयरमैन श्री बनर्जी सबसे पहले न्यू केंदा हाइ स्कूल और प्राइमरी स्कूल में जाकर धंसान प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की. उनकी समस्याएं सुनने के बाद हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. इसके बाद वे आग और धंसान स्थल पर गये. उनके साथ तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप बनर्जी, संदीप बनर्जी, देवाशीष चटर्जी, आशिष बनर्जी, सिद्धार्थ राणा, अशोक बनर्जी, जगदेव यादव, विश्वनाथ सांगुई और गंगाधर मंडल आदि थे. एडीडीए चेयरमैन श्री बनर्जी ने कहा कि न्यू केंदा गांव के पुनर्वास में विलंब हो रहा हे.
इसका कारण इसीएल प्रबंधन का असहयोग है. जब भी बैठक बुलाई जाती है, इसीएल का ऐसा अधिकारी आता है, जिसके पास कोई अधिकार नहीं है. अगली बैठक जल्द बुलायी जायेगी. प्रभावितों के पुनर्वास के लिए बहादुरपुर में कार्य चल रहा है. इस समय एडीडीए के पास 190 करोड़ की राशि उपलब्ध है. लेकिन प्रोजेक्ट 2400 करोड़ रुपये का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें