21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 1025 फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे

बांकुड़ा के एसपी वैभव तिवारी ने कहा कि 1025 लोगो को उनका खोया हुआ मोबाइल लौटाया गया.

बांकुड़ा. जिला पुलिस ने खोये हुए 1025 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिये. गुरुवार को जिला पुलिस ने तामलीबांध स्थित बांकुड़ा पुलिस लाइन्स में कार्यक्रम आयोजित करके फोन गुम या चोरी की शिकायत करनेवालों उनके मोबाइल फोन जरूरी सत्यापन के बाद लौटा दिये गये. मौके पर बांकुड़ा एसपी वैभव तिवारी ने कई लोगों को उनके फोन सौंपे. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ दोरजी के अलावा कई वरिष्ठ पुलिस अफसर व अन्य लोग सक्रिय रहे. जिला पुलिस के अनुसार इस पहल के तहत, कुल 1025 खोए और बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए गए यह पहल बांकुड़ा पुलिस द्वारा जनता की सेवा करने और प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग और समन्वय के माध्यम से विश्वास बहाल करने के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है.

बांकुड़ा के एसपी वैभव तिवारी ने कहा कि 1025 लोगो को उनका खोया हुआ मोबाइल लौटाया गया. इससे पहले भी अनेक बार फोन लौटाया जा चुका है राखी से पहले एवं दुर्गा पूजा से पहले फोन लौटाना हमारे तरफ से एक उपहार हैं लोगो से आग्रह है की फोन खो जाने पर संधान एप का इस्तेमाल करे अथवा स्थानीय थाना से संपर्क करे.पुलिस 365 दिन आपके लिए कार्य करती हैं एसपी का यह भी कहना की अधिकतर मोबाइल खोए हुए मोबाइल थे.

कार्यक्रम के दौरान, साइबर सुरक्षा और साइबर धोखाधड़ी के संबंध में जन जागरूकता पर ज़ोर दिया गया.उपस्थित लोगों को अज्ञात कॉल और डिजिटल बातचीत को सावधानी से संभालने की सलाह दी गईजिला नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबरों और संदिग्ध गतिविधियों या साइबर संबंधी घटनाओं की तुरंत पुलिस को सूचना देने के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. कार्यक्रम का समापन सबको दुर्गापूजा उत्सव की शुभकामनाओं के साथ हुआ, जिसमें सुरक्षित त्योहारी सीज़न सुनिश्चित करने के लिए बांकुड़ा पुलिस की प्रतिबद्धता दोहरायी गयी है. बांकुड़ा जिला पुलिस के तरफ से संदेश दिया गया है कि सेलफोन खोने की स्थिति में संधान पोर्टल पर सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा बांकुड़ा पुलिस की वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी दी जा सकती है. जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष 91 91478 88799 / 03242 250345 के नंबर के साथ आपात सेवाओं के लिए 112 डायर भी उपलब्ध हैं. साथ ही स्थानीय सहयता के लिए करीबी थाने से भी संपर्क साधा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel