Advertisement
हरिपुर: कोर्ट के आदेश पर विस्फोटक किये गये नष्ट
महकमा कोर्ट के आदेश पर इन्हें रखा गया था हरिपुर मैगजीन घर में हरिपुर. केंदा एरिया अंतर्गत हरिपुर कोलियरी के लीज हॉल एरिया में लोअर केंदा कोलियरी तथा केंदा एरिया के सेफ्टी व रेस्क्यू और कंट्रोलर ऑफ अक्सप्लोसिव के सहयोग से 4950 डिटोनेटर तथा दो क्विंटल बारूद नष्ट किया गया. सभी विस्फोटक सामग्री बीते 23 […]
महकमा कोर्ट के आदेश पर इन्हें रखा गया था हरिपुर मैगजीन घर में
हरिपुर. केंदा एरिया अंतर्गत हरिपुर कोलियरी के लीज हॉल एरिया में लोअर केंदा कोलियरी तथा केंदा एरिया के सेफ्टी व रेस्क्यू और कंट्रोलर ऑफ अक्सप्लोसिव के सहयोग से 4950 डिटोनेटर तथा दो क्विंटल बारूद नष्ट किया गया. सभी विस्फोटक सामग्री बीते 23 फरवरी, 2014 को दुर्गापुर न्यू टाउनशीप थाना पुलिस ने माओवादियों से बरामद किया था.
पुलिस ने उस संबंध में चार कथित माओवादियों को गिरफ्तार किया था. कोर्ट के आदेश के बाद सभी विस्फोटको को केंदा एरिया कीा हरिपुर कोलियरी मैगजीन में रखा गया था. तीन साल बाद जब सभी का एक्सपायरी डेट समाप्त हो गया तो कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव ने कोर्ट से आग्रह किया कि जो सभी एक्सपायर एक्सप्लोसिव हरिपुर कोलियरी मैगजीन घर में कोर्ट के आदेश से रखे गये है, उसको नष्ट करने का आदेश पारित किया जाये.
क्योंकि सभी विस्फोटक तीन साल से ज्यादा समय तक नहीं रखे जा सकते हैं. दुर्गापुर महकमा कोर्ट ने आदेश पारित कर दिया.
मौके पर केंदा एरिया के एजीएम एमके जोशी, सेफ्टी ऑफिसर कलबल भाष्कर, हरिपुर कोलियरी के एजेंट टीके नंदन, प्रबंधक विनय कुमार सिंह, लोअर केंदा कोलियरी के प्रबंधक पंकज कुमार वर्मा, सिदुली कोलियरी के सेफ्टी ऑफिसर जीके यादव, पिट मैनेजर अरविंद कुमार, सीनियर ओवरमैन केडी मुखर्जी, अनूप बोयपोय, मोहनपुर कोलियरी के ब्लास्टिंग ऑफिसर गौतम बनर्जी, कार्मिक प्रबंधक कौशल कुमार वर्मा उपस्थित थए. बारूद को आग से जलाया गया तथा डिटोनेटरों को विस्फोट कर नष्ट किया गया. एनटीएस थाना प्रभारी शेख रजाउल करीम तथा रानीगंज फायरब्रिगेड के प्रभारी फैयाज अहमद खान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement