17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले चुनाव में 43 सीटों में से 28 पर मिली जीत, पांच ने बदला पाला

हर पूर्व पार्षद टिकट पाने की रेस में लगा रहा है पूरा जोर, खुलासा शीघ्र दुर्गापुर. वर्ष 2012 में संपन्न हुये दुर्गापुर नगर निगम के चुनाव में 223 प्रार्थी विभिन्न दलों से चुनाव लड़े थे. जिसमें से तृणमूल कांग्रेस को 28 सीटों में, तीन बार बोर्ड गठन करने वाले वाममोर्चा को 13 सीटों पर और […]

हर पूर्व पार्षद टिकट पाने की रेस में लगा रहा है पूरा जोर, खुलासा शीघ्र
दुर्गापुर. वर्ष 2012 में संपन्न हुये दुर्गापुर नगर निगम के चुनाव में 223 प्रार्थी विभिन्न दलों से चुनाव लड़े थे. जिसमें से तृणमूल कांग्रेस को 28 सीटों में, तीन बार बोर्ड गठन करने वाले वाममोर्चा को 13 सीटों पर और भाजपा व निर्दलीय को एक- एक सीट से संतोष करना पड़ा था.
चुनाव में कांग्रेस ने 36 प्रार्थी और जेडीयू ने दो प्रार्थी खड़ा किया था. लेकिन दोनों दलों की हाल सबसे बुरा हुआ. कई वार्डो में कांग्रेस प्रार्थी की जमानत जब्त हो गयी थी. वर्ष 2012 के चुनाव में अल्पसंख्यक प्रार्थियों की संख्या दस थी. जिसमें से वाममोर्चा के दो प्रार्थी जीत पाये थे. भाजपा और निर्दलीय पार्षद को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से संख्या उनकी संख्या बढ़ कर तीस हो गयी थी. हाल के दिनों में तीन माकपा पार्षद भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये.
तृणमूल कांग्रेस पार्षदों की संख्या 33 हो गयी. इस बार के चुनाव में कुछ सीटों के आरक्षित ( एसटी,एससी,महिला) होने से तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों के बीच टिकट को लेकर खलबली मची हुई,साथ ही माकपा और भाजपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए लोग तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने का मांग कर रहे है, राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. हर पार्टी के लोग चुनाव के तैयारी में जुट गये हैं. हालांकि किसी भी पार्टी ने प्रार्थी तालिका की घोषणा नहीं की है.
माकपा नेता पंकज राय सरकार ने बताया कि शनिवार तक प्रार्थी तालिका की घोषणा कर दी जायेगी. तृणमूल कांग्रेस नेता पवित्न चटर्जी ने बताया कि बहुत जल्द प्रार्थी तालिका का घोषणा राज्य के तृणमूल कांग्रेस भवन से होगा. कांग्रेस के नेता देवाशिष चटर्जी ने कहा कि 17 जुलाई को अधिसूचना के बाद ही प्रार्थी तालिका घोषणा की जायेगी. भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी ने कहा कि दो या तीन दिन के भीतर प्रार्थी सूची की घोषणा कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें