14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप की बैठक में नौ कर्माध्यक्षों का चयन

सभी को चुनाव हुआ निर्विरोध, दिलायी गयी गोपनीयता की शपथ सात दिनों के अंदर वित्तीय विकास योजना स्थायी समिति का गठन आसनसोल : आसनसोल कोर्ट स्थित जिला परिषद् कार्यालय के सभागार मे बुधवार को अतिरिक्त जिला शासक (जिला परिषद्) वासक बनर्जी की अध्यक्षता में कर्माध्यक्षों का चयन किया गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ […]

सभी को चुनाव हुआ निर्विरोध, दिलायी गयी गोपनीयता की शपथ
सात दिनों के अंदर वित्तीय विकास योजना स्थायी समिति का गठन
आसनसोल : आसनसोल कोर्ट स्थित जिला परिषद् कार्यालय के सभागार मे बुधवार को अतिरिक्त जिला शासक (जिला परिषद्) वासक बनर्जी की अध्यक्षता में कर्माध्यक्षों का चयन किया गया.
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपाध्यक्ष सुधाकर कर्मकार, नरेन्द्र चक्रवर्ती, उत्तम चक्रवर्ती, रूपेश यादव, तापस चक्रवर्ती, प्रिया सूत्रधर, देवदास बक्सी, वैशाखी बनर्जी, श्यामल बागदी, हासु दत्त, नदिया धीवर, मिटूसौ मंडल खां, संध्या धीवर, रेणुदेवी नोनिया, तापसी चौधरी आदि उपस्थित थे.
जिला परिषद् की जन स्वास्थ्य परिवेश स्थायी समिति के कर्माध्यक्ष के लिए नदिया धीवर के नाम का प्रस्तावउत्तम चक्रवर्ती ने किया. जिसका समर्थन सांत्वना मंडल ने किया. एक मिनट तक कोई प्रस्ताव नहीं आने पर एडीएम(जिप) श्री बनर्जी ने सुश्री धीवर के नाम की घोषणा की. उन्हें पद की गोपनीयता तथा निरपेक्ष रूप से कार्य करने की शपथ दिलायी गयी.
इसके पश्चात् निर्माण, परिवहन विभाग के कर्माध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती के नाम का प्रस्ताव नरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती ने रखा तथा उसका समर्थन देवदास बनर्जी ने किया. कृषि, सिंचाई, सहकारिता विभाग के लिए कर्माध्यक्ष के लिए नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नाम का प्रस्ताव वैशाखी बनर्जी ने रखा तथा उसका समर्थन पूर्णिमा बाउरी ने किया. शिक्षा, संस्कृति, क्रीड़ा व राहत स्थायी समिति के कर्माध्यक्ष के रूप में तापस चक्रवर्ती के नाम का प्रस्ताव नदिया धीवर ने रखा तथा उसका समर्थन मिटूसौ मंडल खां ने किया. शिशु व नारी कल्याण स्थायी समिति के कर्माध्यक्ष के रूप में रेणुदेवी नोनिया के नाम का प्रस्ताव जिप अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी ने रखा तथा उसका समर्थन रमा रूईदास ने कि या.
वन व भूमि संरक्षण स्थायी समिति के कर्माध्यक्ष के रूप में देवदास वक्सी के नाम का प्रस्ताव बुधन बाउरी ने रखा तथा उसका समर्थन रेणु देवी नोनिया ने किया. मत्स्य व प्राणी समन्वय स्थायी समिति के कर्माध्यक्ष के रूप में संध्या धीवर के नाम का प्रस्ताव रूपेश यादव ने किया तथा उसका समर्थन श्यामा मजूमदार ने किया. खाद व वितरण विभाग के कर्माध्यक्ष के रूप में श्यामल बाउरी के नाम का प्रस्ताव मिंटूसौ मंडल खां ने रखा तथा उसका समर्थन कालीवरण मंडल ने किया. लघु शिल्प, विद्युत व अतिरिक्त शक्ति स्थायी समिति के कर्माध्यक्ष रूपेश यादव के नाम का प्रस्ताव तापस चक्रवर्ती ने रखा तथा उसका समर्थन श्याम बागदी ने किया.
सभी कर्माध्यक्ष के र्निविरोध चयन के बाद उनके नाम की घोषणा कर शपथ दिलायी गयी. सभी ने चयनित कर्माध्यक्षो का अभिनंदन किया. इसके बाद सभी कर्माध्यों ने अपना-अपना दायित्व संभाल लिया. एडीएम (जिप) श्री बनर्जी ने कहा कि सात दिनों के बाद जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कर्माध्यक्षों तथा सदस्यों के साथ बैठक होगी जिसमें वित्तीय विकास योजना स्थायी समिति का गठन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें