Advertisement
तकनीकी निदेशक ने की 18 बड़ी योजनाओं की समीक्षा
संबंधित अधिकारियों को इन कार्यो में तीव्र गति लाने का दिया गया निर्देश मिशन 2020 में कंपनी की उत्पादन क्षमता करनी होगी 62 मिलियन टन सांकतोडिया : ईसीएल के 18 नये प्रोजेक्टों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) अजय कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कंपनी मुख्यालय […]
संबंधित अधिकारियों को इन कार्यो में तीव्र गति लाने का दिया गया निर्देश
मिशन 2020 में कंपनी की उत्पादन क्षमता करनी होगी 62 मिलियन टन
सांकतोडिया : ईसीएल के 18 नये प्रोजेक्टों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) अजय कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कंपनी मुख्यालय के प्रशासनिक भवन के सम्मलेन कक्ष में बैठक की. महाप्रवंधक (योजना व परियोजना) वीके सिंह, महाप्रवन्धक (योजना) आरएन सोम तथा सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि अधिकारी शामिल थे.
रंपनी में फिलहाल 18 नये बड़े प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहा है. इनसे कंपनी कौ भविष्य जुड़ा है. तकनीकी निदेशक श्री सिंह ने कहा कि कंपनी में काफी संभावनाएं हैं. कंपनी को वित्तीय वर्ष 2019 -20 में 62 मिलियन टन उत्पादन क्षमता विकसित करने का लक्ष्य मिला है.
यह बड़ी चुनौती है. 18 नये व बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इसके साथ ही छोटे -छोटे पैच विकसित किये जा रहे हैं. सभी संबंधित अधिकारीयों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि भूमिगत खदानों को भी बेहतर बनाने के लिए नयी तकनीक का उपयोग हो रहा ह. भूमिगत खदानों से सलाना साढ़े सात मिलियन टन कोयला उत्पादन हो रहा है. इसे बढ़ा कर 15 मिलियन टन तक ले जाना है. कई खदानों में कन्टीन्यूअस माइनर मशीन लगायी जा रही है. खदानों में एसडीएल भी लगी है.
उन्होंने कहा कि चिनाकुडी माइन संख्या एक में 72 मिलियन टन कोयले का भंडार है. परन्तु 610 मीटर की गहराई से सुरक्षित कोयला निकालने की कोई तकनीक कंपनी के पास नहीं है. इसलिए डीजीएमएस ने उत्पादन की अनुमति नहीं दी है. इसके लिए ग्लोवल टेंडर जारी है. सिंफर की नयी तकनीक पर डीजीएमएस से अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरूरत है.
नगर निगम बोर्ड की बैठक होगी आज
आसनसोल. नगर निगम मुख्यालय के न्यू मिटींग रूम ‘मुखोमुखी’ में गुरूवार को निगम की बोर्ड मिटींग आयोजित की जायेगी. बैठक में वार्डो में विकासमूलक कार्यो, सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, बरसात में अतिरिक्त बारिश से इलाके में जल जमाव को रोकने के लिए ड्रेनेज व्यवस्था को दुरूस्त करने, नालियों की सफाई आदि मुददों पर चर्चा की जायेगी. अवसर पर मेयर जितेंद्र तिवारी, उपमेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सभी एमएमआइसी, बोरो चेयरमैन एवं वार्ड पार्षद उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement