11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता हुई तार-तार, क्षेत्र को लेकर उलझे पुलिस अधिकारी

रानीगंज स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के पास 11 घंटे तक पड़ा रहा शव स्थानीय यात्रियों के हंगामे के बाद पहुंचे रेलवे अस्पतालके चिकित्सक, घोषित किया मृत आखिरकार जीआरपी प्रभारी ने पंचनामा कर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए रानीगंज : रानीगंज स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के बाहर 55 वर्षीय व्यक्ति का शव रविवार को मिला. […]

रानीगंज स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के पास 11 घंटे तक पड़ा रहा शव
स्थानीय यात्रियों के हंगामे के बाद पहुंचे रेलवे अस्पतालके चिकित्सक, घोषित किया मृत
आखिरकार जीआरपी प्रभारी ने पंचनामा कर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
रानीगंज : रानीगंज स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के बाहर 55 वर्षीय व्यक्ति का शव रविवार को मिला. क्षेत्र को लेकर जीआरपी तथा रानीगंज थाना पुलिस के बीच घंटों विवाद होता रहा. इस कारण 11 घंटों तक शव वहीं पड़ा रहा तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका. स्थानीय यात्रियों के हंगामे के बाद रेलवे अस्पताल के चिकित्सक ने मृत घोषित किया. इसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा. स्थानीय निवासियों के अनुसार मृतक संभवत: भिखारी था. शनिवार की रात 12 बजे उसकी मृत्यु हो गयी. सुबह इसकी खबर रानीगंज के स्टेशन प्रबंधक मनोज सिंह को दी गयी.
उन्होंने आरपीएफ को तथा आरपीएफ ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी. जीआरपी के रानीगंज थाना प्रभारी निसार अहमद मौके पर पहुंचे. लेकिन उन्होंने शव का पंचनामा बनाने से इंकार करते हुए कहा कि उक्त शव उनके इलाके में नहीं है. उन्होंने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इंकार कर दिया. स्टेशन अधिकारियों तथा स्थानीय यात्रियों ने रानीगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. थाना से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन उन्होंने भी शव का पंचनामा तैयार करने से इंकार कर दिया. उनका दावा था कि क्षेत्र रेलवे का है. शव जीआरपी बरामद करेगी.
इधर शव पड़ा रहा. बढ़ती गरमी के कारण शव से दरुगध आना शुरू हो गया. यात्रियों को परेशानी होने लगी.
लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी अपने स्तर से शव जब्त करने की पहल करने को तैयार नहीं थे. यात्रियों के हंगामे के बाद 11 बजे रेल अस्पताल के चिकित्सक पहुंचे और उन्होंने शव को मृत घोषित किया. तत्पश्चात जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें