पुरुलिया. एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि रज्जाक अंसारी नामक शख्स की लोहे के रॉड से सिर पर वार करके हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में सिराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. जिले के पारा थाना क्षेत्र के तेतुलहिडी गांव में रज्जाक अंसारी की हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप सिराज अंसारी पर लगा था. हमले के बाद घायल रज्जाक को रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद रज्जाक की पत्नी सायफुन बीवी ने सिराज के खिलाफ पारा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलते ही रविवार देर रात पुलिस ने सिराज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. सोमवार को सिराज को रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत में पेश किया गया जहां उसकी जमानत याचिका नामंजूर करते हुए उसे छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण ही सिराज ने रज्जाक की हत्या की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है