संवाददाता, कोलकाता
चक्रवात रेमाल के चलते 21 घंटे बाद सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू हुआ. दोपहर 12 बजे से उड़ानें रद्द कर दी गयी थीं. सोमवार को पहली फ्लाइट (इंडिगो ) सुबह 8:59 बजे पोर्ट ब्लेयर के लिए टेकऑफ की. वहीं, एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट दीमापुर से दोपहर डेढ़ बजे के करीब लैंड की. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि विमान सेवा फिर से शुरू हो गयी है, लेकिन पूरी तरह से सामान्य होने में कुछ समय लगेगा. खराब मौसम के कारण विमान संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लैंडिंग और टेकऑफ में विलंब हो रहा है. सोमवार को कई विमान डायवर्ट किये गये. कई अंतरराष्ट्रीय विमानों के परिचालन में भी समस्याएं आयी. इस कारण एयरपोर्ट पर निर्धारित समय पर पहुंचे यात्रियों को घंटों विलंब का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है