21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले के सपूत शहीद घनश्याम गुर्जर को अंतिम विदाई देने रविवार को उनके पैतृक गांव खवारावजी में जन सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने शहीद के सम्मान के जयकारे लगाये. ‘जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद घनश्याम तेरा नाम रहेगा’ ‘भारत माता की जय’, ‘शहीद घनश्याम अमर […]

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले के सपूत शहीद घनश्याम गुर्जर को अंतिम विदाई देने रविवार को उनके पैतृक गांव खवारावजी में जन सैलाब उमड़ पड़ा.
हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने शहीद के सम्मान के जयकारे लगाये. ‘जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद घनश्याम तेरा नाम रहेगा’ ‘भारत माता की जय’, ‘शहीद घनश्याम अमर रहे’ नारों के बीच अपने लाडले को अश्रूपूरित विदाई दी. महज 22 साल की उम्र में देश को अपनी शहादत देनेवाले शहीद की अंतिम विदाई में युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. इस अवसर पर लोगों में पाक की नापाक हरकतों को लेकर गुस्सा साफ झलक रहा था.
उल्लेखनीय है कि दौसा की खवारावजी ग्राम पंचायत की नयी कोठी ढाणी का रहनेवाला जवान घनश्याम गुर्जर (22) पुत्र रामकिशोर गुर्जर शुक्रवार शाम श्रीनगर में आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हो गया था.
घनश्याम 25 सितंबर को ही एक माह की छुट्टियां बिता कर ड्यूटी पर लौटा था. घनश्याम के पिता रामकिशोर और भाई रामेश्वर की 13 अक्तूबर को ही बात हुई थी. इस बातचीत में घनश्याम ने बताया था कि वह ठीक है और दिवाली के बाद छुट्‌टी लेकर घर आ रहा है. शहीद को राज्य सरकार की ओर से मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने पुष्प अर्पित किये. एसएसबी के डीआइजी प्रदीप किमार गुप्ता, कमांडेंट अमित शर्मा, कलक्टर अशफाक हुसैन, एसपी योगेश यादव, कर्मल किरोड़ी सिंह बैसला, विधायक अलका सिंह, पूर्व संसदीय सचिव ममता भूपेश, पीसीसी महासचिव जीआर खटाना पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. उन्होंने शहीद को पुष्पचक्र अर्पित किये.
राजस्थान पुलिस की ओर से भी शहीद के सम्मान में सलामी दी गयी. एसएसबी के जवानों ने तीन चक्र हवा में गोली चला कर शहादत को नमन किया. इस मौके पर मंत्री हेमसिंह भड़ान ने सरकार की ओर से देय सहायता और सीनीयर स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने की सरकारी प्रक्रिया जल्द पूरा करवाने का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें